Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: चार दिन तक संजय प्लेस में वाहनों का प्रवेश बंद, जनकपुरी के लिए बदला ट्रैफिक, देखें नई व्यवस्था

    By jasveer Singh Edited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 06:37 AM (IST)

    Agra Traffic Divert News In Hindi जनकपुरी के दौरान रखें ध्यान पुलिस ने बदला है ट्रैफिक प्लान। चार दिन तक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश का समय भी बदला गया है। इसके साथ ही जनकपुरी आयोजन के समय संजय प्लेस के किसी भी द्वार से किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 14 अक्टूबर तक ये व्यवस्था लागू होगी।

    Hero Image
    Agra News: चार दिन तक संजय प्लेस में वाहनों का प्रवेश बंद, जनकपुरी के लिए बदला ट्रैफिक।

    जागरण संवाददाता, आगरा। राम बारात और जनकपुरी महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस ने 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक शहर में यातायात मार्ग में काफी परिवर्तन किए हैं।

    संजय प्लेस पर सजी है जनकपुरी

    जनकपुरी आयोजन के दौरान यातायात का दबाव ज्यादा बढ़ने पर आवश्यकतानुसार आन्तरिक मार्ग परिवर्तन भी किया जाए किया जायेगा।

    • वाहनों की भीड़ के हिसाब से पालीवाल पार्क पुलिस चौकी तिराहा पर बैरियर लगाकर संजय प्लेस की ओर आने वाले वाहनों को सुल्तानगंज की पुलिया की ओर भेजा जाएगा।
    • घटिया आजम खां चौराहे पर बैरियर लगाकर संजय प्लेस पानी की टंकी तिराहा और सेंट पीटर्स कालेज की ओर जाने वाले वाहनों को खटीक पाड़ा से रघुनाथ टाकीज होते हुए सेंट जाेंस चौराहे होकर निकाले जाएंगे।
    • हरीपर्वत चौराहे पर बैरियर लगाकर सेंट पीटर्स की ओर जाने वाले वाहनों को एम.जी.रोड होकर जाना होगा।
    • सूरसदन तिराहे पर बैरियर लगाकर पालीवाल पार्क की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
    • जीवनी मण्डी से गधा पाड़ा होकर सूरसदन की ओर जाने वाले वाहनों को पालीवाल पार्क गेट (यमुना द्वार) से निकाला जाएगा।
    • मदिया कटरा, सुभाष पार्क, पचकुइयां चौराहा,क्लब चौराहा, प्रतापपुरा चौराहा, सांई की तकिया चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, लोहामण्डी चौराहा,आर.बी.एस. चौराहा और भगवान टाकीज से एम.जी.रोड आने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः Agra: कर‍िश्‍मा कपूर ने बच्‍चों संग क‍िया ताज का दीदार, कराया फोटोशूट; देखने के ल‍ि‍ए लगी लोगों की भीड़

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्ग परिवर्तन इस प्रकार रहेगा

    • जनकपुरी आयोजन के दौरान भारी वाहनों की रात 11 बजे से खुलने वाली नो एन्ट्री रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक खोली जाएगी। ।
    • 11 से 14 अक्टूबर तक जनकपुरी आयोजन के दौरान संजय प्लेस के चारों तरफ बने सभी द्वारों से शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों (दो पहिया, तिपहिया एवं चार पहिया) का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
    • यह नियम संजय प्लेस निवासियों और व्यापारियों के वाहनों पर भी लागू होगा।
    • सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा से विजय नगर, भगवान टाकीज सर्विस रोड़ पर गांधीनगर कालोनी कट, नेहरू नगर कालोनी,बलवन्त लाज कट से पालीवाल पार्क एवं संजय प्लेस की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: 10 अक्टूबर को भारी वाहनों की एंट्री बैन, श्रीराम बरात के चलते डायवर्जन, यहां पढ़ें निकलने के रास्ते

    यह हैं वाहन पार्किंग स्थल

    • वी.वी.आई.पी. और वी.आई.पी. पास धारक वाहन होटल पी.एल.पैलेस कट से आहार रेस्टोरेन्ट के पास पार्किंग और आयकर विभाग कार्यालय में बनी पार्किंग तक ही जा सकेंगे।
    • हरीपर्वत चौराहे की तरफ से दीवानी चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को सेन्ट पाल स्कूल परिसर में खड़ा किया जाएगा।
    • दीवानी चौराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन नगर निगम कार्यालय में खड़े होंगे।दो पहिया वाहन सूरसदन तिराहा से 100 मीटर आगे होटल पी.एल.पैलेस की ओर फुटपाथ पर खड़े किए जा सकेंगे।
    • सूरसदन तिराहा से पालीवाल पार्क की तरफ जाने वाले वाहनों को सूरसदन प्रेक्षा ग्रह परिसर और रोज विला वाटिका में खड़ा कराया जाएगा।पालीवाल पार्क से सूरसदन की तरफ आने वाले वाहनों को संजय टाकीज और जी.एस.टी कार्यालय की पार्किंग में रखने की अनुमति होगी।
    • घटिया आजम खां चौराहे की ओर से आने वाले वाहन सेंट पीटर्स कालेज परिसर में खड़े किए जा सकेंगे।
    • हरीपर्वत चौराहा से सेंट पीटर्स कालेज की ओर आने वाले वाहन सेंटट पीटर्स कालेज परिसर में खड़े होंगे।