Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Traffic Update: सावन के पहले सोमवार पर ताजमहल के शहर में रूट डायवर्जन, देखिए कौन से रास्ते रहेंगे बंद?

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 07:33 AM (IST)

    Agra News आगरा में सावन के पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा और शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में कई रास्तों पर डायवर्जन लागू किया गया है जो सोमवार शाम तक जारी रहेगा। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और कुछ प्रमुख मंदिरों के आसपास भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। सावन के पहले साेमवार को शहर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा और शिव मंदिरों में भक्त पूजा-अर्चना करने पहुंचेगे।श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने आतंरिक और बाह्य डायवर्जन प्लान बनाया है।

    डायवर्जन प्लान रविवार शाम चार बजे से सोमवार को कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। शहर में रात में 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री भी रविवार रात को नहीं खुलेगी। इसके साथ ही पूर्व में जारी किए गए वाहनों के अनुमति पत्र निरस्त कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाह्य डायवर्जन

    • मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन एनएच-19 से फिरोजाबाद की तरफ को निर्बाध रूप से जा सकेंगे। इसी प्रकार फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाला यातायात एनएच-19 से यथावत चलता रहेगा।
    • फिरोजाबाद से जयपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाइपास होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
    • अलीगढ़ की तरफ से आने वाले सभी वाहन खंदौली चौराहा से मुड़ी चौराहा होते हुये एत्मादपुर से एनएच-19 होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
    • जलेसर से आगरा आने वाले सभी वाहन मुड़ी चौराहे और एत्मादपुर से एनएच-19 होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
    • रामबाग चौराहे से हाथरस की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन रामबाग चौराहे से एनएच-19 से कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
    • शाहदरा चुंगी से टेढ़ी बगिया होकर हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गतव्य को जाएंगे।
    • रामबाग चौराहे से जलेसर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन रामबाग चौराहे से एनएच-19 से टूंडला होकर अपनने गंतव्य को जाएंगे।
    • शाहदरा चुंगी से टेढ़ी बगिया होकर जलेसर की ओर जाने वाले भारी वाहन शाहदरा चुंगी से एनएच-19 से टूंडला होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
    • ग्वालियर और जयपुर से अलीगढ़ की तरफ जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाइपास से होकर एनएच-19 से कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
    • फतेहाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन नगर क्षेत्र में न आकर रिंग रोड से होकर जाएंगे।
    • शमशाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन एकता पुलिस चौकी से 100 फुटा से इनर रिंग रोड होते हुये तोरा चौकी के सामने निकलकर जाएंगे।
    • रोहता नहर चौराहा, मलपुरा नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, एनएच-19 पर रामबाग चौराहा, वाटरवर्क्स चौराहा, सुल्तानगंज की पुलिया, भगवान टॉकीज चौराहा, खंदारी चौराहा, आरबीएस चौराहा, गुरुद्वारा गुरु का ताल, सिकंदरा तिराहा, बोदला चौराहा, एत्माद्दौला तिराहा, तोरा चौकी, एकता चौकी एवं महानगर आगरा के अन्य प्रवेश मार्गों से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।
    • रामबाग चौराहा से एत्माद्दौला तिराहा से यमुना किनारा मार्ग होकर आगरा किला अमर सिंह गेट से तारघर चौराहा से क्लब चौराहा से मधुनगर चौराहा से रोहता नहर चौराहा तक कांवड़ियों के मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा।

    प्रमुख शिव मन्दिरों पर यह रहेगी व्यवस्था

    श्रीराजेश्वर महादेव मंदिर

    • फूल सैय्यद चौराहा से शमशाबाद रोड़ पर राजपुर चुंगी की ओर भारी व मध्यम वाहन नहीं जाएंगे।
    • अमर होटल तिराहा से श्री राजेश्वर मंदिर की तरफ भारी व मध्यम वाहन नहीं जाएंगे।
    • अमर होटल से शमशाबाद रोड पर हल्के चार पहिया वाहन गोल मार्केट राजपुर चुंगी तक आएंगे।
    • आगरा से शमशाबाद की ओर जाने वाले वाहन फतेहाबाद रोड से तोरा चौकी से एकता चौकी होकर शमशाबाद रोड की तरफ जाएंगे।
    • राजपुर चुंगी से कहरई मोड़ तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
    • शमशाबाद से आगरा आने वाले हल्के वाहन एकता चौकी से तोरा चौकी से फतेहाबाद रोड होते हुए जाएंगे।
    • शमशाबाद से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहनों को शमशाबाद चौराहा से डायवर्ट कर इरादत नगर से सैंया होकर भेजा जाएगा।

    श्री रावली महादेव मंदिर

    सांई की तकिया चौराहा, छीपीटोला तिराहा, टंकी चौराहा की ओर से कोई भी बड़ा वाहन मेटाडोर, टूरिस्ट बस, रोडवेज बस, लोडर आदि रावली की तरफ नहीं आ सकेंगे। टूरिस्ट व रोडवेज की बसों का क्लब चौराहा व सांई की तकिया चौराहा से डायवर्जन कराया जाएगा।

    श्री मन:कामेश्वर महादेव मंदिर

    चिम्मन पूड़ी चौराहा, दरेसी एक व दो तथा हाथीघाट तिराहे से कोई भी बड़ा वाहन मन:कामेश्वर मंदिर की तरफ नहीं आ सकेगा।

    श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर

    पृथ्वीनाथ फाटक से श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

    आसपास के जिलों द्वारा किया जाने वाला डायवर्जन

    हाथरस से आगरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हाथरस पुलिस द्वारा हाथरस एवं सादाबाद से डायवर्ट कर सिकन्दराराऊ अथवा मथुरा की ओर भेजा जायेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner