Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Tourism: एक दिन में देखिए आगरा के खूबसूरत स्मारक, 'होप ऑन होप ऑफ' बसों में मिलेगी ये सुविधाएं, पढ़ें टाइमिंग और रूट

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 02:38 PM (IST)

    Agra Tourism आगरा में आज से पर्यटकों के लिए शुरू हुईं होप ऑन होप ऑफ बसें। आगरा और मथुरा के लिए पांच इलेक्ट्रिक होप ऑन होप ऑफ बसों को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने दिखाई है हरी झंडी। पर्यटकों को ताजमहल आगरा किला फतेहपुर सीकरी सिकंदरा समेत मथुरा-वृंदावन के मंदिरों के दर्शन कराएंगी बसें। इन बसों का किराया 250 रुपये है।

    Hero Image
    Agra News: पर्यटकों के लिए शुरू हुईं होप ऑन होप ऑफ बसें

    जागरण संवाददाता, आगरा। पर्यटकों के लिए खास तौर पर तैयार की गईं होप ऑन होप ऑफ बस की सुविधा शनिवार से शुरू हो गई है। शिल्पग्राम में पांच वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने किया।

    आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड पर्यटकों की सुविधा के लिए पांच वातानुकूलित इलेक्ट्रिक होप ऑन होप ऑफ बसें तैयार कराई गई हैं। इन टूरिस्ट फ्रेंडली बस में 28 यात्री सफर कर सकते हैं। पहले दिन यात्रा करने वालों को 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Mathura News: मथुरा में बड़ी वारदात से सनसनी; मुकुट व्यापारी के घर बदमाशाें का हमला, पत्नी की हत्या-पति गंभीर, अकेले रहते थे दंपती

    ये है बस का समय

    • आगरा कैंट स्टेशन से पहले बस सुबह 8 बजे से मिलेगी और 20 मिनट तक आगरा कैंट स्टेशन पर रहेगी।
    • यहां से सुबह 8.20 बजे शिल्पग्राम पार्किंग के लिए बस रवाना होगी, यहां एक घंटा बस रुकेगी।
    • इस दौरान पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। यहां से बस आगरा किला जाएगी।
    • करीब एक घंटा 15 मिनट बस रुकेगी और पर्यटक आगरा किला देख सकेंगे।
    • बस 12 बजे बस एत्मादउद्दौला स्मारक पर पहुंचेगी।
    • 45 मिनट रुकने के बाद यहां 45 मिनट का लंच भी होगा।
    • दोपहर 1.30 बजे बस अकबर टाम्ब (सिकंदरा) होते हुए 4.15 बजे फतेहपुर सीकरी के लिए रवाना होगी।
    • यहां पर करीब एक घंटा रुकने के बाद 6.45 बजे बस आगरा कैंट रेलवे स्टेशन वापस पहुंचेगी।

    होप ऑन होप ऑफ बसों का रूट

    रूट वन आगरा कैंट से शिल्पग्राम, आगरा फोर्ट,एत्माद्दौला, सिकंदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी, आगरा कैंट होगा।

    रूट टू आगरा कैंट,शिल्पग्राम, आगरा फोर्ट,एत्माद्दौला, गुरु का ताल, सिकंदरा से फतेहपुर सीकरी तक रहेगा।

    बस में सुविधाएं

    वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस में आटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस युक्त पांच कैमरे, चलो एप पर लाइव ट्रैकिंग, ई टिकटिंग, गाइड, रूट चार्ट डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा होगी।