Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Top News: आगरा की टाप 4 घटनाएं एक ही क्लिक में यहां पढ़ें

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 08:39 PM (IST)

    Agra Top News आगरा में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। 13 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। अग्निपथ के विराेध में युवा प्रदर्शन कर सकते हैं ऐसे में पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। आगरा की प्रमुख घटनाएं एक क्लिक में पढ़ सकते हैं।

    Hero Image
    Agra Top News: ताजनगरी की प्रमुख घटनात्मक खबरें एक स्थान पर पढ़ सकते हैं।

    आगरा, जागरण टीम। आगरा की प्रमुख घटनाएं एक ही स्थान पर पढ़ सकते हैं।

    1- सर्राफ की दुकान से लूट का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

    आगरा में सदर के सेवला सराय में एक माह पहले दिनदहाड़े सर्राफ की दुकान से लूट आगरा के ही बदमाशों ने की थी। पर्दाफाश के लिए लगाई गईं पुलिस की विशेष टीम हारकर शांत हो गईं। अब सदर थाने के एक सिपाही की समझदारी से बदमाशों का सुराग मिला। बाइक पर लगे स्टीकर और जूतों से उसने एक बदमाश को पहचान लिया। उसके बारे में जानकारी जुटा ली। पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया। लूटे गए गहने और नकदी के साथ बदमाशों से पिस्टल और रिवाल्वर भी बरामद हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2- मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में सात मरीज सहित कोरोना के 13 नए केस

    आगरा: मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय के सात मरीज सहित कोरोना के शनिवार को 13 नए केस मिले हैं। कोरोना के सक्रिय केस 37 हो गए हैं। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों की कोरोना की जांच कराई जाती है। इसमें सात मरीजों की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इससे पहले दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। देहात में दो कोरोना के मरीज मिले हैं।

    3- अग्निपथ के विरोध में ग्वालियर हाईवे पर पहुंचे युवा, पुलिस ने खदेड़े

    आगरा: अग्निपथ योजना के विराेध में शनिवार दोपहर युवा सैंया क्षेत्र में जाजऊ मोड़ के पास पहुंच गए। हाईवे पर पत्थर रखकर उन्होंने वाहन रोक दिए।थोड़ी दूरी पर ही पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी खड़े थे। जानकारी होते ही वे वहां पहुंच गए। गए।पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवा वहां से खेतों में होकर भाग गए। इसके बाद पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी वहां डटे रहे। अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को युवाओं ने ग्वालियर हाईवे जाम किया था।

    4- आगरा- जोन में अलर्ट पर पुलिस, इंटरनेट मीडिया पर निगरानी

    आगरा: अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को आगरा जोन हुए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एडीजी राजीव कृष्ण ने पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया है। एक तरफ इंटरनेट मीडिया पर सतत निगरानी की जा रही है तो दूसरी ओर लोगों से शांति रखने की अपील भी की जा रही है।एक दिन में करीब 150 गांवों में जाकर पुलिस ने युवाओं और उनके अभिभावकों को समझाया। एडीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि युवाओं के प्रति पुलिस की सहानुभूति है, लेकिन अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।