Agra Top News: आगरा-मथुरा की टाप 5 खबरें बस एक क्लिक में पढ़िए
Agra Top News आगरा में क्रिकटे सट्टे के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी को पकड़कर जेल भेजा है। कोरोना के मामले अब कम हो रहे हैं। वहीं परिवार परामर्श केंद्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

आगरा, जागरण टीम। आगरा और आसपास की प्रमुख घटनाएं एक ही स्थान पर पढ़ सकते हैं।
1. क्रिकेट सट्टे के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश
क्रिकेट सट्टे के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट में आगरा का अंकुश मंगल मजबूत कड़ी था। उसने दुबई की वेब साइट से कमीशन पर अपने नाम से सुपर मास्टर आइडी ले रखी थी। इससे दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अपने गुर्गों को लागिन आइडी दे दिए थे।
इतना ही नहीं बुकी ने सट्टे की कमाई का लेखा-जोखा साफ्टवेयर में रखा जा रहा था और बातचीत को दुबई की सिम से वाट्सएप काल करता था। पुलिस ने शनिवार को बुकी अंकुश मंगल को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। कोर्ट के आदेश पर रविवार को उसे गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में जेल भेज दिया गया।
2. पोर्न वेबसाइट पर डाल दी महिला की फोटो और वीडियो
पोर्न वेबसाइट पर युवक ने महिला के फोटो और फोन नंबर डाल दिए। महिला के पास अजनबी लोगों के फोन पहुंचने शुरू हो गए। जिससे उसे अपने साथ हुई घटना का पता चला तो होश उड़ गए। मामले में एसएसपी से शिकायत करने न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही साइबर सेल को भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
3. कोरोना के तीन सक्रिय केस
कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 1401 सैंपल लिए गए। रविवार को कोई नया केस नहीं मिला है, कोरोना संक्रमित एक मरीज ठीक हुआ है। कोरोना के तीन सक्रिय केस हैं।
4. मोबाइल में युवतियों संग थे पति के अश्लील वीडियो
पति के मोबाइल में अन्य युवतियों संग उसकी वीडियो देख पत्नी भड़क गई। पुलिस में शिकायत कर दी। पति-पत्नी दोनों रविवार को परिवार केंद्र में काउंसलिंग को पहुंचे थे। मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले दंपती का है। दंपती के एक बच्चा है। पति एक कंपनी में कर्मचारी है। रात को पत्नी के सोने के बाद पति अक्सर देर रात तक मोबाइल पर चैटिंग करता रहता था।
5. कांग्रेस नेता ने पहले पत्नी को गोलियों से भूना फिर कर ली खुदकुशी
मथुरा में कांग्रेस के महानगर महासचिव ने रविवार की शाम को पहले अपनी पत्नी को गोलियों से भूना और फिर बच्चों के कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के पीछे की वजह मृतक के आर्थिक तंगी से जूझने और गृह क्लेश माना जा रहा है। पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल भी कमरे में मिल गई। खोखा कारतूस भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस सीसी टीवी खंगाल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।