आगरा में तेज रफ्तार टैक्सी अनियंत्रित होकर नहर में पलटी, गनीमत रही चालक बचा सुरक्षित
आगरा के ताजगंज इलाके में बीती रात एक टैक्सी नहर में पलट गई। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए चालक गुड्डू को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने क्रेन की मदद ...और पढ़ें

नहर में गिरी टैक्सी।
जागरण संवाददाता, आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र के बंसल नगर में गुरुवार रात टैक्सी गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। दुर्घटना होते ही आसपास मौजूद राहगीर मौके पर दौड़ पड़े और चालक गुड्डू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया। चालक ने बताया गड्ढे को बचाने के प्रयास में गाड़ी नहर में पलट गई। हादसे के समय वह कार में अकेला ही था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।