Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: ताजनगरी को क्रिसमस पर मिलेगा 5-जी का उपहार, Airtel और Jio ने तेज की तैयारियां

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 01:21 PM (IST)

    विश्व धरोहर ताजनगरी में टेलीकाम कंपनियां क्रिसमिस पर 5-जी की सेवाएं शुरू करने जा रही हैं। पहले चरण में कमला नगर फतेहाबाद रोड और ताजमहल आने वाले पर्यटक ...और पढ़ें

    Hero Image
    ताजनगरी में टेलीकाम कंपनियां क्रिसमिस पर 5-जी सेवाएं करेंगी शुरू

    जागरण संवाददाता, आगरा: संचार के बढ़ते दौर में निजी टेलीकाम कंपनियां 5-जी सेवाओं को उपलब्ध कराने में जुट गई हैं। एयरटेल द्वारा क्रिसमस (25 दिसंबर) पर 5जी की सेवाएं शुरू की जाएंगी। पहले चरण में कमला नगर, फतेहाबाद रोड और ताजमहल आने वाले पर्यटकों को सेवा मिलेगी। जियो कंपनी भी इसी माह या जनवरी में ये सेवा शुरू कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियां

    बता दें दोनों कंपनियों ने अपने साइट्स पर तेज गति से कार्य शुरू कर दिया है। एयरटेल के जोनल बिजनेस मैनेजर निर्भय तिवारी ने बताया कि 5-जी सेवा के लिए कार्य चल रहे हैं। सब कुछ सही रहा तो क्रिसमस 25 दिसंबर को 5-जी सेवा शुरू हो जाएगी। शहर के कई स्थानों पर परीक्षण शुरू हो गया है। जियो के एरिया बिजनेस हेड पवन अग्रवाल ने बताया कि 5-जी की तैयारियां चल रही है।

    कुछ सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे सामग्री

    आपको बता दें 5 जी की अत्याधुनिक तकनीक से संचार क्रांति में व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे। 5-G आने के बाद यूजर्स को नेटवर्क की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा और चंद सेकेंड में कोई भी सामग्री डाउनलोड हो सकेगी। वहीं इन सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए 4 जी सिम को अपग्रेड करवाना पड़ेगा और ग्राहकों को हैंडसेट भी बदलने पड़ेंगे।

    उपभोक्ता भी बढ़ेंगे

    एक अनुमान के मुताबिक 5जी की सेवा शुरू होने से यूजर्स की संख्या में वृद्धि होगी। वर्तमान में जियो के कार्यक्षेत्र में लगभग 14 लाख उपभोक्ता हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सेवा शुरू होने से ये संख्या 15 लाख पहुंच सकती है।

    रविवार दोपहर चौंक गए यूजर्स

    वहीं रविवार दोपहर एयरटेल का 4 जी सेवा उपयोग करने वाले उपभोक्ता चौंक गए जब उनके मोबाइल फोन में 5जी का नेटवर्क प्रदर्शित होने लगा। उन्होंने एक दूसरे को फोन से जानकारी को साझा किया। हालांकि कुछ देर के बाद 4 जी का नेटवर्क आ गया।