Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैराकी चैंपियनशिप में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभाग, जानें किसने मारी बाजी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:22 PM (IST)

    आगरा के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में जिला तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें 300 से अधिक तैराकों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में मनिका जैन और बालक वर्ग में तोशन गुप्ता ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कई अन्य प्रतिभागियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विजय गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    Hero Image
    प्रतियोगिता में तैराकों ने दिखाई प्रतिभा। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में रविवार को जिला तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिले के 300 से अधिक प्रतिभाशाली तैराकों ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

    बालिका वर्ग की 100 मी. फ्री स्टाइल में मनिका जैन प्रथम, रागिनी रायनाथ द्वितीय, प्रशस्ती राठौर तृतीय, 50 मी. बटरफ्लाई में ईश्वरी निलेश प्रथम, येशा श्रीवास्तव द्वितीय रहीं। 25 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में आराध्या रंजन प्रथम, नेहल गुप्ता द्वितीय, कनिका मीना तृतीय, 100 मी. फ्री स्टाइल में आरोही रंजन प्रथम, त्विषा शर्मा द्वितीय, आश्वी चड्ढा तृतीय रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन किस स्थान पर रहा

    बालकों को 100 मी. फ्री स्टाइल में तोशन गुप्ता प्रथम, रणवीर कांडा द्वितीय, सिद्धार्थ आर्य तृतीय, 25 मी. बटरफ्लाई में कनिष्क दीक्षित प्रथम, ग्रंथ सिंह द्वितीय, सम्राट सिंह तृतीय, 100 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में पार्थ शर्मा प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय, अनुराग धनगर तृतीय, 100 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में तोशन गुप्ता प्रथम, राज दुबे द्वितीय, प्रबल कुमार गुप्ता तृतीय. 100 मी. फ्री स्टाइल में पार्थ शर्मा प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय, अनुराग धनगर तृतीय, 100 मी. फ्री स्टाइल में सूर्यांश विक्रम प्रथम, गर्व कालरा द्वितीय, आष्विक गुप्ता तृतीय, 100 मी. बैक स्ट्रोक में अभिषेक कुमार प्रथम, अनुराग धनगर द्वितीय, चिराग जादौन तृतीय, 25 मी. फ्री स्टाइल बिना फ्लोटर्स में अगस्त सिंह प्रथम, सुविग्य पाठक द्वितीय, अध्ययन शर्मा तृतीय, 50 मी. बैक स्ट्रोक में गर्व कालरा प्रथम, रियान जैन द्वितीय त्रज्ञा राजानी तृतीय रही। शेष मुकाबले दोपहर दो बजे से होंगे।

    मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष विजय गुप्ता थे। अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ, ने की। विशेष अतिथि कमल चौधरी ने थे। जिला तैराकी संघ अध्यक्ष राहुल पालीवाल, सचिव उमेश शर्मा, संयुक्त सचिव राजेश गुप्ता, स्कूल के खेल विभागाध्यक्ष अनुपम तिवारी, प्रशांत सिंह, कुमकुम गुप्ता, मनीष सिंह मौजूद रहे।