सोनिया शर्मा पर इनामों की बरसात
जागरण संवाददाता, आगरा: चुनौतियों को अपने बुलंद हौसले और हिम्मत से मात देने वाली सोनिया श
जागरण संवाददाता, आगरा: चुनौतियों को अपने बुलंद हौसले और हिम्मत से मात देने वाली सोनिया शर्मा का शुक्रवार को शहरवासियों ने जोशीला स्वागत किया। उन पर इनामों की बरसात की गई। स्टेडियम में हुए समारोह में डीएम व अन्य ने उन्हें पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।
आगरा के बल्केश्वर निवासी सोनिया शर्मा ने पिछले दिनों थाईलैंड में हुए वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। शुक्रवार को जिला राइफल एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा उनके स्वागत में समारोह आयोजित किया गया। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के गेट से शूटिंग रेंज तक ढोल-नगाड़ों के साथ उन्हें ले जाया गया। यहां उनका अभिनंदन किया गया। डीएम गौरव दयाल ने सोनिया को 51 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। उप्र राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने भी उन्हें 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। उप्र राज्य राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. अशोक रैन ने उसे 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। सोनिया ने कहा कि उनका लक्ष्य पैरा ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करना है। इसी पर वह पूरा ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
यह रहे मौजूद
आयकर अधिकारी वृंदा देसाई, एडीए सिटी केपी सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरीसिंह यादव, रोहित जैन, कोच विक्रांत सिंह तोमर, देवांशु मिश्रा, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, मनीष वर्मा, अरशद खान व खिलाड़ी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।