आगरा में विक्टोरिया स्कूल के पास कबाड़ गोदाम में लगी आग, दमकल की आठ गाड़ियों ने पाया काबू
आगरा के विक्टोरिया स्कूल के पास एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। रात 11 बजे लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और कई धमाके हुए, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
-1761446964019.webp)
जागरण संवाददाता, आगरा। विक्टोरिया स्कूल के पास शनिवार रात 11 बजे कबाड़ गोदाम में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। गोदाम में कबाड़ जलने के साथ ही पांच से छह बार धमाके भी हुए, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां देर रात तक आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी हुई थीं।
घटिया आजम खां स्थित विक्टोरिया स्कूल के पास कबाड़ का काम करने वाले राजकुमार, राजू व बाबू सहित 12 से 14 लोगों ने एक गोदाम बना रखा है। गोदाम में भरे हुए कबाड़ में शनिवार रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
सूचना मिलने के बाद हरीपर्वत थाना पुलिस के साथ ही संजय प्लेस से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। इस बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर ईदगाह सहित अन्य फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी थीं।
स्थानीय लोगों के अनुसार गोदाम में पांच से छह धमाके हुए। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। कबाड़ और पालिथीन होने के कारण आग बुझाने में समय लग रहा है। स्थित नियंत्रण में है। आग लगने के कारण के साथ ही धमाके किस चीज से हुए इसकी जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।