Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: भाई के सामने छात्रा को रोक मनचले ने किया प्रपोज, फिर जो हुआ...

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 09:05 PM (IST)

    आगरा के ट्रांसयमुना क्षेत्र में एक मनचले ने भाई के साथ कोचिंग जा रही छात्रा को रोका और दोस्ती का दबाव बनाया। इनकार करने पर उसने अभद्रता की। पीड़िता के भाई ने बताया कि आरोपी गोल्डी ठाकुर एक साल से उनकी बहन को परेशान कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    भाई के सामने छात्रा को राेक मनचले ने किया प्रपोज,मना करने पर अभद्रता

    जागरण संवाददाता, आगरा। ट्रांसयमुना क्षेत्र में मनचले ने भाई के साथ कोचिंग जा रही छात्रा को मनचले ने राेक लिया। दोस्ती करने के लिए दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर भाई के साथ अभद्रता की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता के भाई ने बताया की चंदन नगर निवासी गोल्डी ठाकुर उनकी बहन को एक वर्ष से परेशान कर रहा है। कोचिंग जाते समय रास्ते में रोक कर अश्लील टिप्पणियां करता है। जबर्दस्ती दोस्ती करने का दबाव बनाता है। उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। सोमवार शाम छह बजे वह बाइक से बहन को कोचिंग से लेकर आ रहे थे।

    आरोपित ने आगे आकर बाइक रोक ली। उनके सामने ही बहन से दोस्ती करने के लिए कहने लगा। उन्होंने विरोध किया तो आरोपित ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष ट्रांसयमुना रोहित कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।