Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में आज 12वीं तक के स्कूल बंद, भारी बारिश और जलभराव के बाद डीएम का आदेश

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:57 AM (IST)

    School Closed आगरा में भारी बारिश और जलभराव के चलते जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी है। यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और यूपी पीईटी परीक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने स्कूलों को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है। (Agra News Agra Latest News)

    Hero Image
    School Closed: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। School Closed: भारी बरसात और जलभराव के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने शनिवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय यूपी पीईटी परीक्षा के साथ अन्य स्थानीय कार्यक्रमों के ध्यान में रखते हुए लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम के आदेश पर 12वीं तक स्कूल आज बंद

    परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आइसीएसई और अन्य सभी बोर्ड के स्कूल प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक बंद रहेंगे।

    जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। बरसात के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे बच्चों के लिए स्कूल जाना जोखिम भरा हो सकता है।

    स्टेशनों और बस अड्डों के पास परीक्षार्थियों ने जमाया डेरा 

    पीईटी के चलते शुक्रवार को आगरा आने और यहां से जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ रही। स्लीपर और एसी कोच में लोगों को चढ़ने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। सीट पर बैठे परीक्षार्थियों को किसी तरीके से आरपीएफ और जीआरपी ने हटाया। शुक्रवार देर रात तक आगरा कैंट स्टेशन, आगरा फोर्ट और राजा की मंडी स्टेशन परिसर में परीक्षार्थियों ने डेरा जमा लिया।

    यात्रियों के लिए आरपीएफ और जीआरपी सक्रिय

    आरपीएफ और जीआरपी ने किसी तरीके से परीक्षार्थियों को एक तरफ किया जिससे यात्रियों को आवागमन में होने वाली दिक्कत से बच सकें। वहीं बड़ी संख्या में परीक्षार्थी आइएसबीटी और ईदगाह बस अड्डा परिसर में ठहर गए।

     

    comedy show banner
    comedy show banner