यूपी के इस जिले में सड़कें होंगी चकाचक! शासन से 70 करोड़ का बजट जारी
Agra News | आगरा के 94 गांवों में सड़कों की मरम्मत चौड़ीकरण और नवीनीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग को 70 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिली है। इस धनराशि का उपयोग 162 किलोमीटर लंबी सड़कों को बेहतर बनाने गड्ढे भरने और नई सड़कें बनाने में किया जाएगा। अधिशासी अभियंता आरएस वर्मा ने बताया कि इससे सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा।

जागरण संवाददाता, आगरा। 94 गांवों की 162 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत, चौड़ीकरण और नई सड़क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को 70 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मिली है।
धनराशि की पहली किस्त सरकार से पिछले वित्तीय वर्ष में भेजे गए प्रस्ताव की स्वीकृति के आधार पर अवमुक्त की गई। जिले में लोक निर्माण विभाग की 700 से अधिक सड़क हैं।
जिनका चौड़ीकरण व गड्ढे भरवाने हैं। कई जगह पर नई सड़क का निर्माण होना है। इसके अलावा राज्यों की सीमा पर गेट बनाने का काम भी इसी धनराशि में किया जाना है।
अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड आरएस वर्मा ने बताया कि धनराशि से सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व मरम्मत कार्य किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।