केबीसी की हाट सीट पर बैठ मां का सपना पूरा करेंगे अनुज
12 अक्टूबर की रात नौ बजे से होगा एपिसोड का प्रसारण ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। बल्केश्वर निवासी अनुज अग्रवाल केबीसी-13 में अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठेंगे। सोनी चैनल पर 12 अक्टूबर की रात नौ बजे से एपिसोड का प्रसारण होगा। अनुज बताते हैं कि मुझे केबीसी की हाट सीट पर बैठे हुए देखना मेरी मां (अब दिवंगत) का सपना था। अनुज से पूर्व दिव्यांग शिक्षिका हिमानी बुंदेला भी हाट सीट पर बैठ शहर का मान बढ़ा चुकी हैं।
साफ्टवेयर इंजीनियर अनुज एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने सेंट एंड्रूज स्कूल में इंटरमीडिएट तक शिक्षा ग्रहण की। इंजीनियरिग की पढ़ाई हिदुस्तान कालेज आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी, मथुरा से हुई है। अनुज शहर की प्रमुख समाजसेवी उर्मिला अग्रवाल के पुत्र हैं, जिनका कुछ समय पहले ही स्वर्गवास हो गया।
-------
पहले भी रहे चर्चा में
अनुज पहले भी चाइनीज एप के विकल्प के तौर पर अपना एप बनाकर चर्चा में रहे थे। देशवासियों की जासूसी कर रहे चीनी एप से छुटकारा दिलाने को अनुज ने इसे तैयार किया था। अनुज राज्य के इकलौते गूगल स्टूडेंट एंबेसडर भी रहे हैं।
---------
पिता और बहन बने प्रतिस्पर्धी
केबीसी में अनुज के प्रतिस्पर्धी के रूप में उनके पिता अशोक अग्रवाल और बहन रूबी अग्रवाल गए। वह बताते हैं कि अमिताभ बच्चन ने अनुज के काम को सराहा। हालांकि मुकाबला कड़ा था, ट्रिपल टेस्ट में सही जवाब और सही टाइमिग से अनुज हाट सीट तक पहुंच गए, जो शहर के लिए सम्मान की बात है।
इससे पहले हिमानी बुंदेला ने यह गौरव हासिल किया था और उन्होंने केबीसी में पहुंच कर आगरा का नाम रोशन किया था। हिमानी के बाद अनुज ने यह उपलब्धि हासिल की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।