गैंगस्टर भाइयों इमरान-इरफान की ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, आगरा पुलिस की कार्रवाई से खलबली
आगरा पुलिस ने गैंगस्टर भाइयों मोहम्मद इमरान और इरफान की 2.60 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। इसमें मकान भूखंड और बैंक खातों में जमा रकम शामिल है। दोनों पर जुए सट्टे और भू माफिया के मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने संपत्ति कुर्क करने से पहले ढोल बजवाने और माइक से एनाउंस भी कराया।

जागरण संवाददाता, आगरा। गैंगस्टर भाइयों के विरुद्ध बुधवार के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। गैंगस्टर मोहम्मद इमरान और इरफान की मंटोला, ताजगंज और शाहगंज में 2.60 करोड़ रुपये की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया।
ढोल बजवाने के साथ किया एनाउंस
मंटोला में पुलिस ने संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई से पहले ढोल बजवाने के साथ ही माइक से एनाउंस भी कराया, जिससे कि जब्त की गई संपत्ति की कोई खरीदफरोख्त नहीं कर सके। दोनों भाइयों ने यह संपत्ति अपराध से अर्जित की थी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
टीला अजमेरी खां मंटोला के रहने वाले मोहम्मद इमरान उसके भाई इरफान कुरैशी उर्फ भोला के विरुद्ध वर्ष 2008 से अब तक 17 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार दोनों भाइयों के विरुद्ध जुए, सट्टे के मुकदमे दर्ज हैं। वह भू माफिया भी हैं।
चार से फरार चल रहे हैं दोनों भाई
गैंगस्टर भाइयों ने अपराध से काफी संपत्ति अर्जित की है। उनके विरुद्ध इस वर्ष जुलाई में हरीपर्वत थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें वह फरार चल रहे हैं। गैंगस्टर भाइयों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
बड़ी संख्या में तैनात रही पुलिस
टीला अजमेरी खां में संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया दोनों भाइयों की 2.60 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है।
ये संपत्तियां हुईं जब्त
नालंदा एस्टेट ताजनगरी फेज-दो में 77.66 वर्ग मीटर का मकान, मूल्य 84 लाख रुपये, रूई की मंडी शाहगंज में 35.41 वर्ग मीटर का प्रथम तल मूल्य 40 लाख रुपये, कोलियाई शाहगंज में 197.70 वर्ग मीटर भूखंड मूल्य 85 लाख रुपये, तीन मंजिला आवासीय भवन मूल्य 50 लाख रुपये, पांच बैंक खातों में जमा 1.88 लाख रुपये।
मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार
आगरा। न्यू आगरा क्षेत्र में सोमवार रात युवक का मोबाइल लूटकर भागने वाले बाइक सवार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र भाटी ने बताया कि साेमवार रात खंदारी, देवनगर के विनय कुमार का मोबाइल अज्ञात बाइक सवारों ने लूटा था।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी और अन्य माध्यम से लुटेरों की तलाश की। मंगलवार शाम आर मार्ट के पास से नगला हवेली के करन कुमार और ट्रांस यमुना के नरायच के सूरज शर्मा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल और बाइक बरामद हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।