Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid In Guest House: जिस गेस्ट हाउस में पुलिस को मिली थी युवतियां, तीन साल पहले वहां प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या

    Agra Latest News In Hindi तीन साल पहले गेस्ट हाउस में हो चुकी है हत्या। उस समय इसका नाम सिकंदरा गेस्ट हाउस था। अब नाम बदलकर रखा गया है। पुलिस को सराय एक्ट में रजिस्ट्रेशन मिला है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए युवकों काे पाबंद किया गया है। युवतियों को उनके स्वजन के सुपुर्द किया गया है। देह व्यापार नहीं मिला था

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 26 Dec 2023 07:41 AM (IST)
    Hero Image
    Agra News: पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में छापामार कर युवक और युवतियों को पकड़ा था।

    जागरण संवाददाता, आगरा। सिकंदरा तिराहे के पास स्थित गेस्ट हाउस में पुलिस ने रविवार की रात छापा मारकर सात जोड़ों काे पकड़ा था। सितंबर 2020 में इसी गेस्ट हाउस में महिला की उसके प्रेमी ने गला घोटकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपित ने फर्जी आइडी पर कमरा लिया था। वर्ष 2020 में इसका नाम सिकंदरा गेस्ट हाउस था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात जाेड़ों को पकड़ा था

    डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय को रविवार शाम सिकंदरा तिराहे के पास गंगा गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना मिली थी। उनके निर्देश पर पुलिस छापा डाला था। यहां से सात प्रेमी जोड़ों को पकड़ा था। उक्त गेस्ट हाउस में सितंबर 2020 में सिकंदरा की रहने वाली प्रीती की उसके प्रेमी लाखन ने हत्या कर दी थी। आरोपित शव को गेस्ट हाउस के कमरे में छोड़कर भाग गया था। प्रेमी ने बरेली निवासी संदीप की फर्जी आइडी पर कमरा बुक कराया था।

    ये भी पढ़ेंः Family Dispute: डाक्टर दंपती में हैसियत की लड़ाई, पति की बहानेबाजी पर भारी पड़ी चिकित्सक पत्नी की जासूसी, खाेल दी पोल

    युवतियों को स्वजन को सौंपा

    डीसीपी सिटी ने बताया गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना गलत थी। प्रेमी जोड़े मिले थे। गेस्ट हाउस का सराय एक्ट में पंजीकरण है। युवतियों को उनके स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। युवकों को पाबंद करने की कार्रवाई की गई है। 

    संबंधित खबरः Raid In Guest House: पुलिस के छापे से मच गई अफरातफरी, पैर पकड़ने लगीं युवतियां, घंटों के हिसाब से दिए थे कपल को कमरे