Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Crime News: सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल डकैती के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हुआ घायल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 12:02 PM (IST)

    Agra News In Hindi स्कूल डकैती कांड में वांछित एक और बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ है। विगत पांच अक्टूबर की रात ताजगंज के सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra News:

    जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा में ताजगंज के सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में पांच अक्टूबर को पड़ी डकैती में वांछित एक और बदमाश पुलिस ने मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया। साेमवार आधी रात को ताजगंज में आउटर रिंग रोड के पास पुलिस की घेराबंदी पर भागते बदमाश की बाइक फिसली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पर फायरिंग कर भागने का किया प्रयास। जवाबी कार्रवाई में राजीव नगर नीति बाग ताजगंज के रहने वाले बदमाश विनोद के पैर में गोली लगी। बदमाश से लूटी गई एक एलईडी और एक हजार रुपये बरामद हुए हैं।    

    पांच अक्टूबर को पड़ी थी डकैती

    ताजगंज के पट्टी पचगाईं में सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में पांच अक्टूबर की आधी रात को आठ बदमाशों ने डकैती डाली थी। स्कूल संचालक जय सिह की बेटी रजनी, दामाद नवीन और सात वर्षीय नातिन को बदमाशों ने बंधक बना लिया था। चार घंटे तक लूटपाट करते रहे थे। बदमाश स्कूल से सोलर बैटरियां, एलईडी के अलावा 70 हजार रुपये और रजनी के जेवरात भी लूट ले गए थे।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: आगरा में ओले गिरने से तापमान लुढ़का, मौसम विभाग का आज यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

    फरार बदमाश की तलाश कर रही थी पुलिस

    ताजगंज पुलिस को सोमवार आधी रात को घटना में वांछित एक बदमाश विनोद के डकैती के माल के साथ खेड़ा पचगाई से नौबरी  गांव होते हुए आउटर रिंग रोड की सर्विस रोड से आने सूचना मिली। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नौबरी गांव की ओर से आउटर रिंग रोड की सर्विस रोड की तरफ एक संदिग्ध बाइक पर आता दिखाई दिया।

    ये भी पढ़ेंः भक्तों की आस्था पर लगेगा 'ग्रहण', इस बार शरदपूर्णिमा पर चंद्रमा की रोशनी में नहीं होंगे ठाकुरजी के दर्शन

    पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार देवरी की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान बाइक फिसल कर गिर गई। पुलिस को घेराबंदी करते देख बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।

    गोली बदमाश के बाएं पैर में लगने पर वह गिर गया। पुलिस ने घायल बदमाश विनोद से बिना नंबर की बाइक और लूटी गई एलईडी बरामद की है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया।