Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: हाईवे पर छह मौतों के दो दिन बाद कार्रवाई, यातायात उप निरीक्षक लाइन हाजिर; पुलिस कमिश्नर ने एसीपी ट्रैफिक को सौंपी जांच

    By Ali AbbasEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 07:24 AM (IST)

    शनिवार को ब्लैक स्पॉट पर यातायात उप निरीक्षक राम कृपाल के अलावा यातायात पुलिसकर्मी और होमगार्ड तैनात थे। वह ब्लैक स्पाट पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे ...और पढ़ें

    Hero Image
    ब्लैक स्पाट पर छह मौतों के दो दिन बाद यातायात उप निरीक्षक लाइन हाजिर

    जागरण संवाददाता, आगरा। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल ब्लैक स्पाट पर शनिवार भीषण हादसे में दो कंटेनरों के बीच फंसे आटो में सवार छह लोगों की मृत्यु हो गई थी। पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दोनों की लापरवाही सामने आयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्रवाई के नाम पर दो दिन बाद एक यातायात उप निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है। इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं, यदि लापरवाही थी तो कार्रवाई दो दिन बाद क्यों की गई। वहीं, पुलिस आयुक्त ने हादसे की जांच एसीपी यातायात को सौंपी है।

    ब्लैक स्पॉट में है

    गुरुद्वारा गुरु का ताल कट ब्लैक स्पॉट में आता है। लगातार हादसों के बाद भी रोड इंजीनियरिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया। ब्लैक स्पाट पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है। इसके बाद भी हादसों पर अंकुश नहीं लग सका। यातायात निरीक्षक प्रवीन कुमार शर्मा के क्षेत्र में आते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Deepak Chahar: क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता को ब्रेन स्ट्रोक, हालात गंभीर; बेटे के लिए छोड़ दी वायुसेना की नौकरी

    पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया हादसे की जांच एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद को सौंपी गई है। लापरवाही मिलने पर यातायात उप निरीक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।

    इन बिंदुओं पर होगी जांच

    • -हादसे के समय यातायात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद थे या नहीं
    • -हादसे का कारण क्या था, इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जाएगी।
    •  ऑटो कहां था, वह कंटनेरों के बीच कैसे फंसा
    •  ऑटो को रौंदने वाला कंटेनर कितनी गति से आ रहा था
    • ऑटो के आगे जा रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक क्यों लगाए थे
    • घटनास्थल पर कई प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाए थे। उस समय क्या स्थिति थी
    • प्रत्यक्षदर्शियों का पता लगा उनसे बात करने का प्रयास किया जाएगा।

    पुलिस आयुक्त की बैठक के बाद बनी कार्य योजना

    पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने सोमवार को डीसीपी, एसीपी के साथ बैठक की। समीक्षा में देखा गया कि गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई का आंकड़़ा काफी कम है। मंगलवार से इस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी एसीपी को दी गई है। वही, हाईवे पर स्पीडोमीटर से वाहनों की गति चेक की जाएगी।

    Read Also: Agra News: भीषण हादसे में खाेया जिगर का टुकड़ा, बेटे का आखिरी बार चेहरा नहीं देख सकी मां, दादी के साथ हुआ लाडले नाती का अंतिम संस्कार

    पुलिस आयुक्त ने बताया गुरुद्वारा गुुरु का ताल पर विशेष अभियान चलेगा। इसके साथ ही चालक सीट पर सवारी बैठाने, बिना लाइसेंस-परमिट के दौड़ने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई होगी।