पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार का एक्शन: दो पक्षाें में हुए झगड़े के बाद चौकी इंचार्ज निलंबित, पांच गिरफ्तार
आगरा के गिजौली गांव में हुए विवाद के बाद पुलिस कमिश्नर हरकत में आए। उन्होंने स्वयं गांव का दौरा किया और पीड़ित पूर्व प्रधान से मुलाकात कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी टोल अनुराग को तत्काल निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कमिश्नर ने कहा कि कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, आगरा। गिजौली गांव में हाल ही में हुए विवाद के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। घटना के तुरंत बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू हुई। अब तक पुलिस पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इससे पहले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि दो को 15 सितंबर को दबिश देकर पकड़ा गया।
खुद रात में पहुंचे पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आगरा दीपक कुमार सोमवार देर रात को स्वयं गिजौली पहुंचे। उन्होंने पीड़ित पूर्व प्रधान छीत्तर सिंह से मुलाकात कर निष्पक्ष व सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अनुराग को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
दौरे के दौरान लापरवाही पाए जाने पर चौकी प्रभारी टोल अनुराग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि कानून-व्यवस्था से समझौता किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। पुलिस की प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना और गाँव में शांति बहाल करना है।
दो पक्षाें में हुआ था विवाद
गिजौली गांव में बीते दिनों मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई और हालात तनावपूर्ण बन गए। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ था। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद पाँच आरोपी अब तक जेल भेजे जा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।