Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने आगरा पुलिस में किया बड़ा फेरबदल, 10 थाना प्रभारियों का बदला कार्यक्षेत्र

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:24 AM (IST)

    आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने सिकंदरा और हरीपर्वत सहित दस थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। नीरज शर्मा अब हरीपर्वत के प्रभारी होंगे जबकि उत्तम चंद्र पटेल को लोहामंडी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अन्य कई निरीक्षकों और थाना अध्यक्षों का भी स्थानांतरण किया गया है जिससे पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने सोमवार को सिकंदरा और हरीपर्वत के साथ ही दस थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। नीरज शर्मा को हरीपर्वत थाने का प्रभार सौंपा गया है। वहीं उत्तम चंद्र पटेल को लोहामंडी थाने का प्रभारी बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी इंस्पेक्टर हरीपर्वत को सिकंदरा थाने की कमान सौंपी गई है। सिकंदरा थाने से नीरज शर्मा को हरीपर्वत थाने का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक इरादतनगर भूपेंद्र सिंह बालियान को अपराध शाखा भेजा गया है। निरीक्षक अपराध थाना जगदीशपुरा राम कुमार तोमर को प्रभारी निरीक्षक इरादतनगर थाना बनाया गया है।

    उत्तम चंद्र पटेल को मिली लोहामंडी थाने में तैनाती

    थानाध्यक्ष पिढ़ौरा एसआई हरेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष नाई की मंडी बनाया गया है। नाई की मंडी के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भाटी को थाना बसई जगनेर की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह साइबर क्राइम विवेचना सेल में तैनात उत्तर चंद्र पटेल को प्रभारी निरीक्षक लोहामंडी बनाया गया है।

    थानाध्यक्ष बसई जगनेर को अपराध शाखा भेजा गया

    प्रभारी निरीक्षक लोहामंडी बृजेश कुमार गौतम को प्रभारी निरीक्षक थाना पिढ़ौरा बनाया है। थानाध्यक्ष बसई जगनेर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को अपराध शाखा, निरीक्षक अपराध थाना नाई की मंडी सुबोध कुमार को निरीक्षक अपराध थाना जगदीशपुरा के पद पर तैनाती दी गई है।

    comedy show banner