Agra News: अजब चोर का गजब तरीका, पहले मंदिर में करता था पूजा फिर चोरी, जैन मंदिर की घटना के बाद पकड़ा
Agra News आगरा के मंदिरों में पूजा के बहाने रेकी करने आता था चोर पुलिस ने सराफ समेत किया गिरफ्तार। छीपीटोला जैन मंदिर में चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश। सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान चोरी का माल खरीदता था सराफ।

आगरा, जागरण संवाददाता। चोर पहले मंदिर चिन्हित करता था। वहां प्रतिदिन पूजा के बहाने रेकी करने आता था। मौका मिलते ही आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर ले जाता था। छीपीटोला जैन मंदिर में भी शातिर ने इसी तरह से चोरी की थी। पुलिस ने सोमवार को चोर और आभूषण खरीदने वाले सराफ काे गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया।
छीपीटोला के जैन मंदिर में हुई थी चोरी
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया छीपीटोला जैन मंदिर में शनिवार की रात को चोरी हो गई थी। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल किए थे। छानबीन में पुलिस काे पता चला कि आरोपित मंदिराें में ही घटनाएं करता है। वह मंदिर को चिन्हित करने के बाद वहां पूजा करने के बहाने रेकी करने आता है। जिसके बाद मौका मिलते ही आभूषण, गुल्लक, दीपक आदि सामान चोरी कर ले जाता है।
ये भी पढ़ें...
Mughal Emperor Akbar: 450 साल पहले फतेहपुर सीकरी में मुगल भी लेते थे स्टीम बाथ, ऐसे करता था काम
सीसीटीवी फुटेज के बाद पकड़ा आरोपित चोर
फुटेज से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपित शैलेश वर्मा को पकड़ लिया। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि चोरी के आभूषण उसने नगला पदी, न्यू आगरा निवासी अनिल कुमार वर्मा को बेचे थे। शैलेश ने कोतवाली और एमएम गेट के मंदिरों में भी चोरी की घटनाएं करना स्वीकार किया। सारे जेवरात सराफ गला देता था। पुलिस के अनुसार आरोपित से 1.60 किलोग्राम वजन की चांदी की पांच सिल्ली व चांदी का दीपक बरामद किया है।
ये भी पढ़ें...
गैंगस्टर है आरोपित
पुलिस के अनुसार शैलेश वर्मा के विरुद्ध कोतवाल थाने में इस वर्ष जनवरी में गैंगस्टर एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया था। उसके विरुद्ध कोतवाली और एमएम गेट थाने में अभियोग दर्ज हैं। पुलिस को फुटेज से सुराग नहीं मिलता तो वह कई और मंदिरों को निशाना बनाता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।