Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: बिल्डर राजीव गुप्ता हत्याकांड, गवाह को थप्पड़ मारने वाले आरोपित पुलिस ने पकड़ा

    By Ali AbbasEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 06:22 PM (IST)

    Agra News आगरा की आवास विकास कालोनी सेक्टर में गवाह चौकीदार को धमकी देकर मारे थे थप्पड़। हत्यारोपित के भाई इंटरनेट मीडिया में फैला था वीडियो। माल में ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra News: पुलिस ने गवाह को थप्पड़ मारने वाला आरोपित पकड़। तस्वीर सौ. पुलिस।

    आगरा, जागरण संवाददाता। बिल्डर की हत्या के मामले में गवाह को धमकी देने और दनादन थप्पड़ मारने के आरोपित को पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया। आरोपित का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था। पुलिस ने गवाह की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीआरएस माल में हुई थी बिल्डर की हत्या

    जगदीशपुरा की आवास विकास कालोनी सेक्टर एक स्थित निर्माणाधीन व्यवसायिक इमारत टीआरएस माल में बिल्डर राजीव गुप्ता की14 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजीव को उनके साझीदार अशोक तोमर ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारी थी। बिल्डर के भाई शरद गुप्ता ने अभियोग दर्ज कराया था। आरोपित अशोक तोमर और उसका पुत्र सोनू तोमर जेल में बंद हैं।

    हत्याकांड में चौकीदार था गवाह

    हत्याकांड में माल का चौकीदार अशोक कुमार कुशवाह गवाह है। आरोप है कि चार नवंबर की रात को अशोक तोमर का भाई सुनील तोमर माल पर पहुंचा। उसने चौकीदार को गवाही न देने के लिए धमकाया। जिसके बाद उसके गाल पर दनादन कई थप्पड़ मारे। थप्पड़ मारने की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में आ गई। जिसका वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

    ये भी पढ़ें...

    सात जन्म निभाएंगे साथ, आगरा के पालेंद्र पर आया इंग्लैंड की हेना का दिल, रोचक है इनकी लव स्टोरी

    पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर आरोपित सुनील तोमर के विरुद्ध गवाह से गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने के आरोप में अभियोग पंजीकृत किया है।इंस्पेक्टर जगदीशपुरा देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि मामले में पीड़ित चौकीदार अशोक कुमार कुशवाह की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपित को पकड़ लिया है।