Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Plane Crash: अभ्यास उड़ान से बाहर हुआ लड़ाकू विमान मिग-29, आगरा में हुए हादसे के बाद वायुसेना ने उठाया कदम

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 03:14 AM (IST)

    आगरा में भारतीय वायुसेना का अभ्यास चल रहा है लेकिन मिग-29 विमान को तकनीकी समस्या के कारण अभ्यास से बाहर कर दिया गया है। यह फैसला आदमपुर से आए मिग-29 व ...और पढ़ें

    Hero Image
    आगरा में वायुसेना का मिग-29 क्रैश, खेत में गिरे विमान में लगी आग। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, आगरा। तकनीकी कारण से क्रैश होने के बाद मिग-29 विमान को वायुसेना ने फिलहाल अभ्यास से बाहर कर दिया है। आगरा वायुसेना स्टेशन में सोमवार से अभ्यास उड़ान शुरू हुई हैं। मंगलवार को भारतीय वायुसेना के कई विमानों ने उड़ान भरी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह से रात तक चले अभ्यास में मिग-29 विमान ने उड़ान नहीं भरी। स्टेशन परिसर में यह अभ्यास अभी 13 दिन और चलेगा। इसमें लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई, मिराज-2000, एएन-32, सी-130 जे. हरक्यूलिस, एमआइ-17 हेलीकॉप्टर सहित अन्य विमान भाग लेंगे।

    पाकिस्तान सीमा रखते हैं नजर

    आगरा वायुसेना स्टेशन में सबसे अधिक मालवाहक विमान हैं। यहां पर एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) भी है। इससे पाकिस्तान सीमा सहित अन्य जगहों पर नजर रखी जाती है। 

    स्टेशन परिसर में आईएल-78 विमान भी है। यह विमान किसी भी फाइटर प्लेन को हवा से हवा में ईंधन दे सकता है। आईएल-76 विमान भी है। भारतीय वायुसेना द्वारा सोमवार से अभ्यास शुरू किया है।

     

    इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य ठिकानों से लड़ाकू और मालवाहक विमान आएंगे। अभ्यास में भाग लेने के लिए आदमपुर पंजाब से मिग-29 ने उड़ान भरी थी। शाम 4.20 बजे यह विमान बघा कागारौल के पास खेत में क्रैश हो गया। पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने विमान से कूदकर जान बचाई। 

    दो हजार घंटे से अधिक लड़ाकू विमान उड़ा चुके हैं मनीष

    भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा दो हजार घंटे से अधिक लड़ाकू विमान उड़ा चुके हैं। मनीष को सैन्य अस्पताल में रखा गया है। दो से तीन दिनों तक रहेंगे और विभिन्न मेडिकल जांच होगी। विशेष जांच के लिए मनीष को आगरा वायुसेना स्टेशन गाड़ी से ले जाया गया। 

    मिग-29 विमानों की तकनीकी जांच

    वायुसेना स्टेशन में मंगलवार सुबह से अभ्यास शुरू हुआ। लड़ाकू और मालवाहक विमानों ने उड़ान भरी, लेकिन दुर्घटना के बाद मिग-29 विमान को इस अभ्यास से बाहर कर दिया गया। अब मिग-29 विमानों की तकनीकी जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा। 

    अभ्यास में फाइटर प्लेन सुखोई-30 एमकेआई, मिराज-2000, मालवाहक विमान एएन-32, सी-130 जे. हरक्यूलिस, एमआइ-17 हेलीकॉप्टर सहित अन्य विमान शामिल होंगे। अभ्यास के बाद पायलटों से जानकारी भी ली जाएगी।

    आदमपुर पंजाब भी जाएंगी एजेंसियां

    वायुसेना की चार एजेंसियां एक साथ विमान के क्रैश होने की जांच कर रही हैं। मंगलवार को एजेंसियों ने बघा गांव में मलबे की जांच की। जल्द ही एजेंसियां आदमपुर पंजाब भी जाएंगी। मिग-29 विमान आदमपुर से आगरा के लिए रवाना हुआ था। विमान टेक आफ से पहले जांच प्रक्रिया अपनाने की जानकारी ली जाएगी।

    यह भी पढ़ें: MiG 29 Crash: बच गयो फौजी...बबूल के पेड़ में उलझ नीचे गिरा था पायलट, ग्रामीणों ने बांटा प्रसाद; ब्लैक बाक्स खोलेगा राज