Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल में नहीं रह गया ज्यादा अंतर, चेक करें आगरा में क्या है इनका रेट

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 07:20 AM (IST)

    Agra Petrol Price Today आगरा में सरकारी कंपनियों के मुकाबले निजी कंपनियाें के पेट्रोल पंप पर दाम ज्यादा हैं। शुक्रवार को सुबह आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    Hero Image
    Agra Petrol Price Today:आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। एक समय में पेट्रोल और डीजल के रेटाें में 10 रुपये लीटर से ज्यादा का अंतर रहा करता था, अब ये घटकर सात रुपये लीटर के आसपास रह गया है। दूसरी तरफ सरकारी और निजी कंपनियाें पर भी दामाें में अंतर है। आगरा में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सरकारी कंपनियाें के पंपों पर यथावत हैं, जबकि निजी कंपनियाें ने दाम बढ़ा दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा स्थिति ये है कि 22 मई से पहले 1ृ05 रुपये में एक लीटर पेट्रोल आ रहा था, अब 96.35 रुपये में एक लीटर मिल रहा है। 22 मई को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी। इसके बाद से तेल कंपनियों ने दाम में बढ़ोत्तरी नहीं की है। एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद आगरा में पेट्रोल की कीमत में ₹9.50 और डीजल सात रुपये की कमी आई थी। शुक्रवार को सुबह आगरा में सरकारी कंपनियाें के पंप पर पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि कालिंदी विहार स्थित एस्सार पंप पर पेट्रोल 101.61 रुपये में मिल रहा है। वहीं कुबेरपुर पर स्थित रिलायंस पंप पर पेट्रोल 103.23 रुपये और डीजल 94.30 रुपये हैं।

    ऐसे बढ़े दाम (रुपयों में)

    तिथि पेट्रोल डीजल

    तीन नवंबर 107.12, 99.04

    चार नवंबर 101.22, 87.22

    पांच नवंबर 95.43, 86.93

    छह नवंबर 95.02, 86.56

    22 मार्च 95.82, 87.34

    23 मार्च 96.65, 88.17

    25 मार्च 97.45, 88.97

    26 मार्च 98.20, 89.72

    27 मार्च 98.74, 90.22

    28 मार्च 99.04, 90.67

    29 मार्च 99.84, 91.37

    30 मार्च 100.61, 92.15

    31 मार्च 101.43, 92.98

    02 अप्रैल 102.23, 93.78

    03 अप्रैल 103.03, 94.52

    04 अप्रैल 103.43, 94.98

    05 अप्रैल 104.23, 95.78

    06 अप्रैल 105.03, 96.58

    21 मई  105.03, 96.58

    22 मई  96.35, 89.52

    15 जुलाई  96.35, 89.52

    रोज सुबह छह बजे बदलती है कीमत

    गौरतलब है कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

    यहां चेक करें- https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx

    ऐसे जानें आपके शहर में कितना है दाम

    पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

    comedy show banner
    comedy show banner