Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026: यूपी के इस जिले में 13 हजार से अधिक डुप्लीकेट मतदाता चिन्ह्रित, हटेंगे फर्जी नाम

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:17 PM (IST)

    आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 की मतदाता सूची में 13 हजार से ज़्यादा डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं जिन्हें हटाया जाएगा। मतदाता बनने के लिए 22 सितंबर तक ऑनलाइन और 29 सितंबर तक मैनुअल आवेदन किया जा सकता है। डीएम ने बीएलओ को घर-घर जाकर जांच करने और त्रुटि रहित सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 की मतदाता सूची में 13 हजार से अधिक डुप्लीकेट मतदाता चिन्ह्रित हुए हैं। जांच के बाद इन सभी मतदाताओं का एक-एक नाम हटाया जा रहा है। मतदाता बनने के लिए 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 सितंबर तक मैनुअल फार्म जमा होंगे। मंगलवार को डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सूची के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने घर-घर न पहुंचने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की सूची तलब की। सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा।

    22 तक ऑनलाइन और 29 सितंबर तक मैनुअल तरीके से जमा कर सकते हैं मतदाता फार्म

    पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का सत्यापन 19 सितंबर से शुरू हुआ है। पहली बार बीएलओ को पंचायत सूची के साथ ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की भी सूची दी गई है। दोनों की जांच करने के बाद ही नाम बढ़ाया या फिर हटाया जा रहा है। तीन हजार की आबादी पर एक बीएलओ को लगाया गया है। एक बूथ में 800 मतदाता होंगे। मतदाताओं का आधार कार्ड भी लिया जा रहा है। वर्तमान में जिले में 20.29 लाख मतदाता हैं।

    बीएलओ के न पहुंचने पर होगी कार्रवाई, डीएम ने पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा

    कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बीएलओ की उपस्थिति की समीक्षा की। साथ ही सूची को त्रुटि रहित बनाने पर भी जोर दिया। फतेहाबाद तहसील में 18 और बाह में 12 बीएलओ के पास वन टाइम पासवर्ड नहीं पहुंच रहा है। एसडीएम खेरागढ़ ने बताया कि घर-घर जाकर बीएलओ मतदाताओं का डाटा जुटा रहे हैं। मृतकों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं।

    20.29 लाख कुल मतदाता जिले में हैं

    • 690 कुल ग्राम पंचायत हैं
    • 115 न्याय पंचायत हैं
    • 9180 ग्राम पंचायत सदस्य हैं
    • 1257 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं
    • 51 जिला पंचायत सदस्य हैं
    • 3407 जिले में कुल बूथ हैं

    डीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के नाम मतदाता सूची में हों, इस पर भी ध्यान दिया जाए। भौतिक सत्यापन ठीक तरीके से किया जाए। डीएम ने हर दिन शाम सात बजे बैठक कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इसके लिए एडीएम प्रशासन एबी सिंह को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी निर्मला फौजदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।