नाबालिग से पहले जबरन रचाई शादी, अब नहाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर कीं वायरल; आरोपी पर केस दर्ज
आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में एक युवक पर नाबालिग लड़की की अश्लील तस्वीरें प्रसारित करने का आरोप है। युवक ने पहले शादी का झांसा देकर तस्वीरें खींची फिर ब्लैकमेल किया और जबरन शादी की। उच्च न्यायालय में याचिका के बाद लड़की बरामद हुई लेकिन आरोपी ने इंस्टाग्राम पर उसके नहाते हुए वीडियो पोस्ट कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, आगरा। एत्माद्दौला क्षेत्र के युवक पर साइबर थाना में किशोरी के अश्लील फोटो प्रसारित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पहले नाबालिग के बहाने से अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल किया गया। उसे जबरन ले जाकर शादी रचाई।
परिवार वालों के मुकदमा दर्ज कराने पर भी बेटी बरामद न होने पर हाईकोर्ट की शरण ली गई। नाटकीय अंदाज में किशोरी को थाने भेज दिया गया। इसके बाद किशोरी नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके नहाते हुए वीडियो पोस्ट कर दिए।
एत्माद्दौला क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को सीता नगर के पुष्पेंद्र ने बहलाकर उसके अश्लील फोटो खींच लिए। इसके बाद उसपर दबाव बनाकर साथ लेकर चला गया। गाजियाबाद में जबरन शादी कर ली। दो माह तक कई शहरों में रख कर उसका शोषण किया। वह बेटी की बरामदगी के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए। इसके बाद आरोपित ने बेटी को नाटकीय ढंग से अकेले थाने भिजवा दिया।
हाईकोर्ट में याचिका के बाद नाटकीय ढंग से बरामद हुई थी नाबालिग
आरोपित ने अब बेटी की फोटो,वीडियो लेकर बेटी के नाम की इंस्टाग्राम आईडी बनाकर प्रसारित कर दिए। आराेपित अलग-अलग नामों से कई आईडी बना कर लागातार बेटी के लिए अनर्गल पोस्ट कर रहा है। वाट्सएप पर ग्रुप बनाकर रिश्तेदारों को जोड़ रहा है,उन ग्रुपों में भी बेटी के फोटो ,वीडियो पोस्ट कर रहा है। वाट्सअप की डीपी पर अपनी और बेटी के साथ की तस्वीर लगा दी है।
किशोरी के नाम से बनाई इंस्टाग्राम आईडी,बयान की कापी भी की पाेस्ट
पीड़िता के न्यायालय में दिए बयान की कापी भी डाल दी है। आरोपित ने बेटी के नहाते समय के फोटो भी पोस्ट कर उसे बदनाम कर दिया है। उसकी हरकतों से बेटी अवसाद में आ गई है।
पीड़िता के परिवार की मदद कर रहे समाजसेवी चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट नरेश पारस ने बताया कि परिवार ने बाल कल्याण समिति और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मामले में साइबर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।