Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: शादी के ढाई साल बाद मह‍िला की संद‍िग्‍ध मौत, क्रेटा की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:45 PM (IST)

    खेरागढ़ के कुकण्डई में विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया। मृतका के पिता का आरोप है कि ससुराल वाले क्रेटा गाड़ी की मांग कर रहे थे और मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    क्रेटा की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या का आरोप।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, खेरागढ़। थाना क्षेत्र के कुकण्डई में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी। पोस्टमार्टम के बाद महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार को महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सास, स्वसुर, पति, जेठ, जेठानी सहित दो ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका की शादी ढाई वर्ष पूर्व कुकण्डई निवासी युवक के साथ हुई थी। पिता का आरोप है कि ससुरालीजन शादी के बाद क्रेटा गाड़ी की डिमांड करते थे। पूरी नहीं होने पर बेटी के साथ मारपीट करते थे। बीती 31 अगस्त को बेटी के गले में फंदा डालकर हत्या कर दी है। घटना के बाद ससुरालीजन फरार है।

    कुकण्डई गांव में 31 अगस्त की रात विवाहिता निधि की मृत्यु हो गयी थी, मायके वालों की सूचना कुकण्डई पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था, सोमवार को कुकण्डई में मृतिका का अंतिम संस्कार हो गया।

    मंगलवार को थाने पहुंचे मृतिका के पिता कृष्णकांत त्यागी की तहरीर पर पुलिस ने ससुर रामनरेश त्यागी, सास देवकांती, पति आकाश, जेठ पंकज, जेठानी प्रियंका, ननद सोनम, सपना मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी की शादी में 8 लाख 50 हजार नगद, 10 तोले सोने के आभूषण सहित घर गृहस्थी का सामान दिया था।

    शादी के बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में क्रेटा कार की मांग करते थे। मांग पूरी नही होने पर बेटी के साथ आयेदिन मारपीट होती थी, बीते रविवार को मारपीट हुई थी। बेटी ने फोन पर जानकारी दी, मुझे व पत्नी रंजना को बताया कि ससुरालीजन क्रेटा की मांग कर रहे है। मैंने बेटी को समझाया और दूसरे दिन सुबह जल्दी आने की बात हुई थी, लेकिन देर रात ससुरालीजन ने बेटी की हत्या कर दी। थाना प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। 

    comedy show banner
    comedy show banner