Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो सवार बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी और भतीजे को लूटा, वारदात के बाद फैली सनसनी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:59 PM (IST)

    आगरा के खंदौली में रामबाग से आवलखेड़ा जा रही एक महिला और उसके भतीजे को ऑटो सवार बदमाशों ने चाकू और पेचकस की नोक पर लूट लिया। बदमाशों ने उनसे सोने की अंगूठी चेन कान के बाले और नकदी लूट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।

    Hero Image
    ऑटो सवार बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी व भतीजे को लूटा। जागरण

    संवाद सूत्र, खंदौली । आगरा जलेसर मार्ग पर शनिवार तड़के लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई। रामबाग से आवलखेड़ा जा रही एक महिला और उसके भतीजे को ऑटो सवार बदमाशों ने चाकू व पेचकस की नोक पर डरा धमका कर लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है पीड़िता ने थाना खंदौली में अज्ञात ऑटो सवार बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावित्री देवी पत्नी दयानंद सिसोदिया निवासी आवलखेड़ा अपने भतीजे सुनील के साथ अपने मायके फतेहपुर से ट्रेन द्वारा टुंडला पहुंचीं थीं। रात करीब दो बजे उतरने के बाद दोनों बस से रामबाग पहुंचे। वहां से आवलखेड़ा जाने के लिए उन्होंने एक ऑटो पकड़ा। चालक ने प्रति सवारी 40 रुपये तय किए थे। ऑटो में पहले से ही एक व्यक्ति बैठा हुआ था। 

    चालक ने मोड़ दिया ऑटो

    जैसे ही ऑटो रामदास कोल्ड स्टोरज के पास पहुंचा, चालक ने वाहन को आविदगढ़-खंदौली की ओर सुनसान रास्ते में मोड़ दिया। इसी दौरान चालक और उसके साथी ने चाकू व पेचकस निकालकर सावित्री देवी व भतीजे सुनील को धमकाया और उनके पास मौजूद जेवरात सोने की अंगूठी दो एक चैन एवं कान के वाले और दो हजार रुपए नगद व सुनील से छ हजार रुपए की नकदी लूट ली।

    वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। सावित्री देवी और भतीजासुनील करीब एक घंटे तक राहगीरों से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। इसके बाद सुबह चार बजे दौड़ लगा रहे युवाओं ने उनकी बात सुनकर पुलिस को सूचना दी।

    लगभग आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को मुढ़ी चौकी लेकर गई। इंस्पेक्टर हंसराज भदौरिया ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।