Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:54 PM (IST)
आगरा के जोहरा बाग में लक्ष्मी देवी की हत्या का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। मृतका की मां ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति राकेश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि राकेश ने दहेज के लिए दबाव बनाया और हत्या कर दी। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, आगरा । एत्माद्दौला के जोहरा बाग में महिला ने आत्महत्या नहीं की थी। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने की पुष्टि हुई है। पुलिस की जांच में पति द्वारा गला दबाने की बात सामने आई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतका की मां ने हत्या दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जोहरा बाग रामबाग की रहने वाली लक्ष्मी देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व जिला अलवर के गांव खेरली में रहने वाले राकेश चौधरी के साथ हुई थी। तीन साल पहले दंपती अलवर से आकर जोहरा बाग में ही किराये के मकान में रहने लगे थे। आरोप है कि शुक्रवार दोपहर दो बजे राकेश ने पत्नी पर दहेज के लिए दबाव बनाया। इसको लेकर हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
पति पर लग रहे आरोप
शव को फंदे पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दे दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पति घर के दूसरे कमरे में जाकर सो गया। लक्ष्मी का भाई घर आया तो बहन का शव फंदे पर लटका हुआ देखा। इसके चलते मायके वालों ने आत्महत्या की बात मान ली थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मृत्यु गला दबाने से होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद मां राधा देवी ने बेटे के पति राकेश चौधरी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि आरोपित पति की तलाश की जा रही है।
जेवर गिरवी रख दिलाया था दामाद को आटो
बे टी की हत्या से मां राधा देवी सहित अन्य स्वजन का रो-रो का बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी अपने पीछे एक वर्षीय पुत्र डुग्गू को छोड़ गई है। राधा देवी ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद ही राकेश व अन्य ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांगकर लक्ष्मी को प्रताड़ित करने लगे थे। उन्होंने अपने जेवर गिरवी रखकर आरोपित दामाद को आटो दिलाया था। कभी सोचा नहीं था कि दामाद बेटी की हत्या कर देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।