Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: मह‍िला ने मुंह बोले भाई के साथ म‍िलकर की पत‍ि की हत्‍या, पुल‍िस से बताई चौंकाने वाली वजह

    By Rajendra ShuklaEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:54 PM (IST)

    फतेहपुर सीकरी में पत्नी ने मुंहबोले भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। संपत्ति विवाद और मारपीट से तंग आकर प्रीति ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुंहबोले भाई की तलाश जारी है। प्रीति ने पड़ोसन को बताया कि पति को कुछ हो गया है और वह उठ नहीं रहे हैं।

    Hero Image
    मुंह वोले भाई के साथ मिलकर पति की हत्या।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, फतेहपुर सीकरी। अपने पति की मारपीट, उत्पीड़न से परेशान और खेत नाम नहीं करने से आहत पत्नी प्रीति ने अपने मुंह बोले भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात तो यह है, शनिवार की रात में हत्या करने के बाद दोनों लोग गांव दुल्हारा से चले गए थे। रविवार सुबह दूसरे साफ कपड़े पहनकर प्रीति घर पहुंची थी। सामने रह रही पड़ोसन को बताया, ''इन्हें कछु है गए हुए यह उठ नाय रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति की उम्र 33 वर्ष है, जबकि‍ पति सुरेश फौजदार 45 वर्ष के थे। मृतक सुरेश फौजदार के बड़े भाई मास्टर सोबरन सिंह की तहरीर पर दर्ज किए गए हत्या के अभियोग में पत्नी प्रीति को जेल भेज दिया गया है। जबकि मुंहबोले भाई की गिरफ्तारी को दब‍िश दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह ने बताया है।

    प्रीति का भाई सुरेंद्र यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक हैसुरेंद्र की शादी के दौरान थाना मालपुरा के गांव वाही निवासी बीरी उर्फ़ बीर सिंह पुत्र पूरन सिंह का घर में आना जाना था। घर के कार्यों में हाथ बंटाता थी। संपत्ति के विवाद को लेकर पति से अक्‍सर कहांसुनी होती थी।

    प्रीत‍ि ने बताया, ''मैंने पति से परिवार रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कराने और खेत में बैनामा द्वारा हिस्सेदारी मांगी थी। इसी बात को लेकर पति मारपीट करता था। इसीलिए अधिकांश समय में अपने मायके गढ़मुक्खा में ही रहने लगी। पुलिस में होकर भी मेरे भाई मेरी मदद नहीं करते थे। इसीलिए मैंने अपने मुंह बोले भाई बीरी से अपनी परेशानी और पति द्वारा उत्पीड़न की बात बताई।'' 

    प्रीती ने बताया, ''हम दोनों भाई-बहन की योजना के अनुसार मैं अपने मायके से शनिवार की शाम को पति के पास घर पहुंची थी। अपने इकलौते पुत्र कुलदीप को मायके में ही छोड़ दिया है। आधी रात में मैंने बीरी उर्फ़ बीर सिंह के साथ मिलकर हत्या कर दी। प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह के अनुसार प्रीति के मुंह बोले भाई को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।