Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: फतेहाबाद−बाह रोड पर दर्दनाक हादसा, बस ने रौंदी बाइक, गाजियाबाद के रहने वाले युवा बैंककर्मी सहित दो की मौत

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 12:52 PM (IST)

    फतेहाबाद बाह रोड पर बस ने बाइक को लिया चपेट में। मृतक बैंककर्मी पंजाब नेशनल बैंक की भदरौली शाखा में था तैनात। लिफ्ट मांग कर बाइक से हुआ था रवाना। गुरुवार सुबह की घटना। दूसरे घायल ने भी उपचार के दौरान दोपहर में तोड़ा दम।

    Hero Image
    आगरा में सड़क दुर्घटना में गाजियाबाद के मूल निवासी पीएनबी के युवा अधिकारी की गुरुवार सुबह मौत हो गई।

    आगरा, जागरण संवाददाता। थाना फतेहाबाद क्षेत्र मे गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में पंजाब नेशनल बैंक में कायर्रत अधिकारी की मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल बाइक चालक ने भी उपचार के दौरान दोपहर में दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय कुमार पुत्र सीयाराम निवासी गुर्जा बासदेव पिनाहट गुरुवार सुबह अपनी ससुराल बिलईपुरा निबोहरा से बाइक से अपने गांव के लिए रवाना हुआ था। कस्बा फतेहाबाद में बस का इंतजार कर रहे पीएनबी में स्केल वन अधिकारी पार्थ गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ए 4 प्लाट नंबर 272 ज्ञान खंड इंदिरापुरम गाजियाबाद ने बाइक सवार विजय सिंंह से लिफ्ट मांगी।

    विजय सिंंह बैक अधिकारी को बिठाकर चलने लगा। जैसे ही ये लोग फतेहाबाद बाह मार्ग पर सालूवाई के पास पहुंचे तभी बाह की ओर से आ रही प्राईवेट बस संख्या यूपी80 ईटी 3024 ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें बैक अधिकारी पार्थ गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाइक सवार विजय सिंंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    सूचना पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस द्वारा घायल विजय को कस्बा फतेहाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं बैक अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही पीएनबी शाखा भदरौली और नगरच़ंद का स्टाफ थाने पहुंच गया। मृतक बैंक अधिकारी के परिवार को सूचना भेजी जा चुकी है। इधर दोपहर करीब 12.30 बजे घायल बाइक चालक विजय सिंह का भी इलाज के दौरान निधन हो गया है। उनके परिवार के लोग भी अस्पताल परिसर में जमा हैं।