यात्रीगण ध्यान दें! 29 जुलाई से डेढ़ घंटे की देरी से चलेगी लखनऊ इंटरसिटी, विभिन्न जगहों पर रोकी जाएगी ट्रेन
आगरा या टूंडला से यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की समय सारणी जांच लें। कानपुर-लखनऊ खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लखनऊ-झांसी पैसेंजर 29 जुलाई से 2 अगस्त तक रद्द रहेगी। लखनऊ इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें देरी से चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा सूचना प्रसारित की जा रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा या फिर टूंडला से ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो एक बार टाइमिंग जरूर अच्छी तरीके से देख लें। कानपुर-लखनऊ खंड के जैतीपुर यार्ड में नान इंटरलॉकिंग का कार्य चालू होने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ-झांसी पैसेंजर को 29 जुलाई से दो अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया गया है। लखनऊ इंटरसिटी सहित 10 ट्रेनें एक से डेढ़ घंटे की देरी से चलेंगी।
इन ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों के आसपास रोका जाएगा। इसमें आगरा, कानपुर और प्रयागराज मंडल के स्टेशन सबसे अधिक हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए संबंधित ट्रेनों का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी: 29 जुलाई से लेकर दो अगस्त तक डेढ़ घंटे की देरी से चलेगी।
नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस: 29 जुलाई से दो अगस्त तक कानपुर सेंट्रल से 20 मिनट देरी से चलेगी।
यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस: 28 जुलाई को 75 मिनट की देरी से चलेगी। झांसी मंडल में यह ट्रेन 60 मिनट कई स्टेशनों पर रुकेगी।
साबरमती-थावे एक्सप्रेस: 31 जुलाई को यह ट्रेन 50 मिनट आगरा मंडल और इतनी ही देर पूर्वोत्तर मंडल में देरी से चलेगी।
आनंद विहार नई दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस 29 जुलाई से दो अगस्त तक सुबह 6.10 के बदले सात बजे चलेगी।
साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस: 28 जुलाई को यह ट्रेन उत्तर रेलवे में 50 मिनट, पश्चिम रेलवे में 50 मिनट और इतनी ही देर आगरा मंडल में देरी से चलेगी।
राप्ती सागर एक्सप्रेस: 27, 29 और 30 जुलाई को यह ट्रेन 60 से 75 मिनट तक देरी से झांसी मंडल से चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।