Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TCS Manager Suicide: पुलिस चार्जशीट में बड़ा खुलासा, निकिता के एक नहीं कई युवकों से थे संबंध

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 23 May 2025 02:24 PM (IST)

    आगरा में टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की। पत्नी के अतीत के बारे में जानने पर मानव तलाक चाहते थे लेकिन ससुर ने विरोध किया और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। ससुराल में हुई बेइज्जती से आहत होकर मानव ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने चार्जशीट में वीडियो और चैट को सबूत के तौर पर शामिल किया है।

    Hero Image
    टीसीएस मैनेजर की ससुराल में की गई थी बेइज्जती. File Photo

    जासं, आगरा। टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या मामले में पुलिस चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। पत्नी निकिता के अतीत के बारे में जानकारी होने पर मानव तलाक चाहते थे। दंपती आपसी सहमति से तलाश लेने के लिए तैयार हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरहन में निकिता ने जब तलाक की बात अपने माता-पिता को बताई तो मानव के ससुर भड़क गए। वह बेटी के तलाक के लिए राजी नहीं हुए और मानव व उसके घर वालों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। मानव शर्मा की ससुराल में खूब बेइज्जती हुई। कार्रवाई के डर और बेइज्जती से आहत होकर ही मानव ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया।

    टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह 5 बजे घर में फंदा लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। सदर थाना पुलिस ने पांच सौ पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। इसमें 17 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। निकिता ने अपने बयान में कहा है कि 30 जनवरी 2024 को उसकी शादी डिफेंक कालोनी में रहने वाले मानव शर्मा के साथ हुई थी।

    शादी के कुछ समय बाद ही वह मुंबई जाकर मानव के साथ रहने लगी थी। जनवरी 2025 में इंस्ट्राग्राम मैसेज आया, जिसमें उसके संबंधों के बारे में बताया गया था। इसके बाद मानव का स्वभाव उसके प्रति बदल गया। हम दोनों आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए तैयार हो गए।

    23 फरवरी को निकिता के पिता नृपेंद्र शर्मा का फोन आया और वह मानव से मिलना चाहते थे। तलाक की बात सुनकर ससुर नृपेंद्र शर्मा भड़क गए। मानव, उनके माता-पिता और बहन पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद मानव यहां से घर चला गया। रात दस बजे घर पहुंचे मानव परेशान थे, उन्होंने पड़ोसी जसवीर से कहा था कि आज ससुराल में काफी बेइज्जती हुई है। पुलिस ने जसवीर के बयान भी चार्जशीट में दर्ज किए हैं।

    युवकों ने संबंध होने की बात स्वीकारी

    पुलिस ने गवाह के तौर पर अभिषेक जैन और मोहित नरवानी के बयान भी दर्ज किए हैं। दोनों ने निकिता से संबंध होने की बात अपने बयान में स्वीकार की है। अभिषेक जैन ने अपने बयान में कहा है कि बरहन में कपड़ों की उसकी दुकान है। निकिता कपड़े खरीदने आती थी। तभी से हमारी दोस्ती हुई।

    वर्ष 2022 में अभिषेक जैन की शादी हो गई तो उसने निकिता से संबंध खत्म कर दिए। उसने ही निकिता की दोस्ती होलसेलर मोहित नरवानी से कराई। मोहित ने भी निकिता से संबंध होने की बात स्वीकार की है।

    वीडियो और चैट को पुलिस ने किया शामिल

    अधिवक्ता दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि चार्जशीट में पुलिस ने मानव शर्मा के आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो को शामिल है। इसके साथ ही मानव शर्मा और पत्नी निकिता शर्मा के अलावा निकिता शर्मा और मानव शर्मा की बहन आकांक्षा शर्मा के बीच हुई चैट को भी सबूत के तौर पर शामिल किया है।