Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में सोने का कलश दबा होने का झासा देकर तांत्रिक ने महिला को फंसाया, गिरफ्तारी के बाद 16 लाख की ठगी का खुलासा

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:16 PM (IST)

    आगरा के गेहनू गाँव में एक तांत्रिक ने सुमन नाम की महिला को सोने का कलश होने का झांसा देकर 16 लाख रुपये और आठ बीघा जमीन हड़प ली। पुलिस ने आरोपी रितेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से नकदी मोबाइल फोन और तांत्रिक सामग्री बरामद की है। तांत्रिक ने सुमन को अपनी बहन बनाकर विश्वासघात किया और उसके परिवार से भी लाखों रुपये ठगे।

    Hero Image
    जयनगर मार्ग से पुलिस ने तांत्रिक को किया गिरफ्तार। जागरण

    संवाद सूत्र , आगरा । तांत्रिक के झांसे में आकर गेहनू निवासी सुमन पत्नी भीकम सिंह से 16 लाख रुपए और आठ बीघा जमीन गंवाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जयनगर मार्ग से तांत्रिक को दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त सैयद अली अब्बास ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी तांत्रिक रितेश शर्मा पुत्र रामशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से 2.90 लाख रुपए नकद, पांच मोबाइल फोन, पीले रंग की धातु की दानेदार लड़ियां, दो पीली धातु की तारें, तंत्र विद्या की एक किताब और एक कलश बरामद किया गया है।

    उन्होने बताया कि आरोपी ने सुमन को यह कहकर फंसाया था कि उसके घर में सोने से भरा कलश दबा है। विशेष पूजा-अर्चना के नाम पर 25 टीन देशी घी और गुरुजी को हवाई जहाज से बुलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए। आरोपी ने भरोसा दिलाने के लिए एक पुरानी सोने की मोहर भी दी थी।

    2019 से शुरू हुआ छलावा

    सुमन ने बताया कि वर्ष 2019 में उनकी सास गंभीर रूप से बीमार थीं। उसी समय तांत्रिक रितेश शर्मा उनसे मिला और बोला कि सास पर ऊपरी चक्कर है। इसके बाद उसका आना-जाना शुरू हो गया।

    बहन बनाकर किया विश्वासघात

    सुमन ने कहा कि तांत्रिक ने मुझे अपनी बहन बना लिया था। मैं उसे राखी बांधती थी और भाई से भी अधिक विश्वास करती थी। लेकिन उसने भाई बनकर मेरे साथ विश्वासघात किया।

    करोड़ों की ठगी

    धीरे-धीरे तांत्रिक ने सुमन और उनके परिवार को पूरी तरह अपने जाल में फंसा लिया। उसने सुमन के भाई, बहन और अन्य रिश्तेदारों से भी लाखों रुपए और करीब 300 ग्राम सोने के आभूषण हड़प लिए।

    एक दर्जन से अधिक शिकार

    सुमन के अनुसार तांत्रिक ने दर्जनभर से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया। वह कहता था कि अगर जानकारी बाहर दी या सोने को आंच में तपाया तो जादू का असर खत्म हो जाएगा। इसी डर से कोई शिकायत नहीं करता था।

    भूखे मरने की नौबत

    सुमन ने बताया कि तांत्रिक ने उनकी आठ बीघा जमीन और लाखों रुपए हड़प लिए। हालात इतने खराब हो गए कि उन्हें घर चलाने के लिए शादी के बर्तन तक बेचने पड़े। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष योगेश कुमार, उपनिरीक्षक गौरव बाल्यान प्रभारी सर्विलांस पूर्वी क्षेत्र, शुभम कुमार, जयकुमार तथा अन्य पुलिस बल शामिल रहे।

    comedy show banner