Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: तेज रफ्तार थार जीप अनियत्रित होकर पलटी, राजस्थान के दो युवकों की मौके पर ही मौत

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 10:40 AM (IST)

    Agra News खेरागढ़ क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुआ हादसा। आगरा से कागारौल की ओर जा रही थार जीप अनियंत्रित होकर पलटी। हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक दो लोग दम तोड़ चुके थे। वहीं दो अन्य घायलाें को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    देर रात आगरा कागारौल पर अनियंत्रित होकर पलटी थार जीप।

    आगरा, जागरण टीम। आगरा में खेरागढ़ थाना क्षेत्र के बकालपुर गांव के पास कागारौल की ओर से आ रही तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी। देर रात को हुए हादसे में बसेड़ी राजस्थान निवासी दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो घायल युवक उपचाररत है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगनेर आगरा राजमार्ग पर मंगलवार को देर रात हुए हादसे में उपेंद्र सिंह पुत्र तारा सिंह व हिमांशु पुत्र जसवंत सिंह निवासी बसेड़ी धौलपुर राजस्थान की मौत हो गई। हादसे में रामवकील पुत्र प्रेम सिंह व लोकेंद्र उर्फ भोलू पुत्र रामनरेश निवासी बसेड़ी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

    हादसे के समय चारों युवक थार जीप में सवार होकर आगरा की तरफ से जगनेर को जा रहे थे। तेज रफ्तार जीप अचानक अनियत्रित होकर पलट गयी। चीख पुकार सुनकर आसपास सो रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

    हादसे में मृतक युवकों के शव परिजन बसेड़ी ले गए हैं, घायलों का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि परिजन दोनों शव को बसेड़ी ले गये हैं, वही उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।