Agra News: कार सवारों ने व्यापारी को करना चाहा किडनैप, स्थानीय लोगों ने घेरा, हुए फरार
आगरा के कमला नगर में गुरुवार रात स्पार्की कार सवारों ने एक हार्डवेयर व्यापारी राहुल जैन को अगवा करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद आरोपी जो खुद को एसओजी बता रहे थे भाग निकले। भागते समय उनकी कार से टक्कर लगने से दो लोग घायल हो गए। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। कमला नगर में गुरुवार रात करीब नौ बजे कार सवारों ने हार्डवेयर व्यापारी को जबरन कार में खींचकर ले जाने की कोशिश की। शोर सुनकर आसपड़ोस के लोगों ने कार सवारों को घेर लिया। खुद को इटावा एसओजी टीम का सदस्य बताते हुए कार सवार भाग निकले। तेज रफ्तार कार स्कूटी व बाइक से टकरा गई। स्वजन ने क्षेत्रीय पार्षद के नेतृत्व में कमला नगर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
कमला नगर के कावेर कुंज फेस-वन में रहने वाले हार्डवेयर व्यापारी राहुल जैन को गुरुवार रात इटावा नंबर की कार में सवार होकर आए चार युवकों ने जबरन ले जाने की कोशिश की। उनके चीखने-चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने कार सवारों को घेर लिया। इस बीच क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गोयल बाबा भी मौके पर पहुंच गए।
पार्षद के अनुसार कार पर भाजपा का झंडा लगा था। साथ ही भदावर लिखा हुआ था। कार सवारों द्वारा खुद को एसओजी इटावा का बताने पर पार्षद ने उनसे आइडी कार्ड दिखाने के लिए कहा। पार्षद के अनुसार खुद को घिरता हुआ देख कार सवार तेज रफ्तार में गाड़ी को दौड़ाते हुए भाग खड़े हुए।
इस बीच कार ने बाइक और स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए। पार्षद का आरोप है कि कार सवारों ने उनके ऊपर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने ब्रज विहार पुलिस चौकी पुलिस पर कार सवारों का सहयोग करने का आरोप लगाया है।
देर रात पार्षद के नेतृत्व में स्थानीय लोग व राहुल जैन के स्वजन कमला नगर थाने पहुंचे। राहुल जैन की पत्नी अंकिता जैन ने पुलिस को तहरीर देकर कार सवारों पर जबरन घर में घुसकर पति को ले जाने व शराब पीये होने का आरोप लगाया। वहीं एक तहरीर पार्षद की ओर से देने की बात भी कही गई है। कमला नगर इंस्पेक्टर सुनीत शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
एक विधायक से जुड़ा है मामला
चर्चा है कि इटावा में एक विधायक से जुड़ा मामला उनके एक समर्थक ने दर्ज कराया है। इसी के तहत कार सवार राहुल जैन को उठाने के लिए आए थे। स्थानीय पुलिस उक्त मामले के बारे में जानकारी करने में जुटी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।