Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक को लोकेशन दे गई धोखा, दूसरे गांव पहुंचा तो चोर समझ कर पीटा

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:16 PM (IST)

    आगरा के जैतपुर में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती पिटाई में बदल गई क्योंकि गूगल मैप के कारण युवक गलत गांव पहुंच गया और ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पीटा। पुलिस ने बाद में मामला शांत कराया। वहीं एक अन्य घटना में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    प्रेमिका से मिलने आए आशिक को चोर समझ कर पीटा। जागरण

    संवाद सूत्र, आगरा। कहते हैं इश्क के रास्ते आसान नहीं होते…और जैतपुर थाना क्षेत्र में तो ये रास्ता गलत लोकेशन से शुरू होकर पिटाई पर खत्म हो गया। गांव की एक युवती की सोशल मीडिया पर हरियाणा के युवक से दोस्ती हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोर समझकर पीटा

    शनिवार रात युवक अपने साथी के साथ कार लेकर मिलने चला आया। युवती ने लोकेशन भेजी, लेकिन गूगल मैप धोखा दे गया। युवक सीधा दूसरे गांव जा पहुंचा। रात का अंधेरा, मिट्टी से ढकी नंबर प्लेट और दो अनजान चेहरे देखकर ग्रामीणों का शक हुआ। उन्हें लगा कोई चोर आया है। फिर क्या था, गांव वालों ने लाठी-डंडे से स्वागत कर डाला और पुलिस को बुला लिया।

    थाने में जब राज खुला तो सबको हंसी आ गई। युवक सिर्फ अपनी दोस्ती निभाने आया था। पुलिस ने समझौता कराकर मामला शांत करा दिया। थाना प्रभारी प्रेम सिंह बोले, लोकेशन भेजी गई थी। युवक रास्ता भटक गया। अब सब ठीक है।

    शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप

    थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने व बाद में रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने दी तहरीर में बताया कि ओमवीर निवासी ग्राम बसैया, जैगारा, किरावली ने तीन वर्षों तक शादी का झांसा देकर शोषण कर रहा है।

    दोनों परिवारों की रजामंदी से सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन दो माह से आरोपी रिश्ता तोड़ने की धमकी दे रहा है। इस मामले की शिकायत थाना जगदीशपुरा में दर्ज कराई थी। आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और फरार चल रहा है।

    आरोप है कि पांच अगस्त को जब वह किरावली से अछनेरा की ओर जा रही थी तभी रास्ते में आरोपित ओमवीर मिला और उसने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    comedy show banner