Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meters: प्रीपेड मीटर का बिल है बाकी तो भी नहीं कटेगी बिजली, इस तरीके से करें भुगतान

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:18 PM (IST)

    आगरा के फतेहाबाद में विद्युत विभाग स्मार्ट मीटर लगा रहा है जिन्हें प्रीपेड किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को बकाया बिल किस्तों में भरने की सुविधा मिलेगी जिसके लिए काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। रिचार्ज से किस्तों में भुगतान होगा। 64000 उपभोक्ताओं के मीटर प्रीपेड होंगे। रिचार्ज खत्म होने से पहले अलर्ट मिलेगा और रात में आपूर्ति बंद नहीं होगी।

    Hero Image
    स्मार्ट पोस्टपेड मीटर प्रीपेड में बदलने पर बकाया बिल की होगी रिचार्ज, किस्तों में काटी जाएगी बकाया राशि।

    जागरण संवाददाता, आगरा। विद्युत विभाग अपने उपभोक्ताओं के यहां लगे पुराने मीटर को बदलकर उनके स्थान पर स्मार्ट मीटर लगा रहा है। इन स्मार्ट को प्रीपेड मीटर में बदलने की कवायद लगभग आरंभ हो गई है।

    उपभोक्ताओं के मन में जिज्ञासा है कि उनका मीटर यदि प्रीपेड हो गया तो पहले का बकाया बिल कैसे भरेंगे ?इसको लेकर डीवीवीएनएल (दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) ने गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है कि बकाया बिल के लिए उपभोक्ताओं को काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी ।उनकी बकाया राशि प्रीपेड मीटर के लिए कराए गए रिचार्ज से किस्तों में काटी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    64000 उपभोक्ताओं के मीटर होंगे प्रीपेड: उपभोक्ताओं के विभाग ने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर डीवीवीएनएल जानकारी दे रहा है कि उनका स्मार्ट मीटर जल्द ही प्रीपेड हो जाएगा। विद्युत वितरण खंड तृतीय फतेहाबाद में लगभग 52 हजार स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में बदलने की तैयारी है ।यह काम अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा।

    इन स्मार्ट मीटर को प्रीपेड होने पर उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन की तरह अपने कनेक्शन को रिचार्ज करना होगा ।इसके बाद वह बिजली का उपयोग कर सकेंगे ।अभी तक विद्युत वितरण खंड तृतीय फतेहाबाद में 64232 उपभोक्ता हैं ।

    उनके घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम तेजी से किया जा रहा है ।अभी तक 11937 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। रिचार्ज के रूप में एडवांस जमा होंगे बिल: प्रीपेड मीटर पर उपभोक्ता उन्हें अपने मोबाइल फोन से कंज्यूमर ऐप द्वारा रिचार्ज कर सकेंगे।

    जितना रिचार्ज होगा, उतनी बिजली वह इस्तेमाल कर सकेंगे। रिचार्ज खत्म, आपूर्ति बंद। इसी तर्ज पर प्रीपेड मीटर काम करेंगे। रिचार्ज खत्म होने से पहले मोबाइल फोन पर अलर्ट मैसेज आएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रहेगी कि रिचार्ज खत्म होने पर उपभोक्ता की आपूर्ति रात में बंद नहीं होगी।

    ऐसे होगी बकाया बिल की कटौती: स्मार्ट मीटर के प्रीपेड होने पर उपभोक्ताओं के बकाया बिल की धनराशि किस्तों में काटी जाएगी ।विभाग की गाइडलाइन के अनुसार 10 हजार रुपए तक की बकाया राशि प्रत्येक रिचार्ज पर 10प्रतिशत, 10 से 15 हजार रुपए तक की बकाया राशि प्रति रिचार्ज पर 15 प्रतिशत ,15 से 20 हजार रुपए तक की बकाया राशि होने पर 20प्रतिशत एवं 20 हजार रुपए से अधिक बकाया होने पर प्रत्येक रिचार्ज पर 25 प्रतिशत राशि स्वत ही का काट ली जाएगी ।

    इस प्रकार उपभोक्ता पर बकाया राशि एक साथ चुकाने का भार नहीं होगा और किस्तों में जमा करने की सुविधा भी बिना कार्यालय का चक्कर लगाकर लगे प्राप्त हो जाएगी।

    एसएमएस से मिलेगी बकाया और पैसा काटने की सूचना

    गाइडलाइन के अनुसार प्रीपेड मीटर होने पर प्रत्येक उपभोक्ता को उसके बकाया बिल की राशि की सूचना मैसेज द्वारा दी जाएगी।जब-जब रिचार्ज करने पर पैसा काटा जाएगा तब तब उपभोक्ता को इसकी सूचना दी जाएगी। प्रीपेड मीटर के बैलेंस 30प्रतिशत, 10 प्रतिशत एवं शून्य होने पर यानी तीन बार डिस्कनेक्शन का मैसेज आएगा।

    अक्टूबर माह से स्मार्ट मीटर को प्रीपेड में बदलने की कवायत प्रारंभ हो रही है उपभोक्ताओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। उन्हें बकाया राशि जमा करने के लिए किस्तों की सुविधा दी जाएगी।जो रिचार्ज से काटी जाएगी। किसी प्रकार की दिक्कत आने पर उपभोक्ता अपने उपखंड अथवा खंड कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

    शैलेंद्र कटिहार, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय फतेहाबाद