Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: Shilpa Shetty शूटिंग में रहीं व्यस्त, Raj Kundra ने चखा आगरा की चाट गली का स्वाद

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 11:17 PM (IST)

    Agra News राज कुंद्रा सदर बाजार की प्रसिद्ध चाट गली पहुंचे और वहां वहां उन्होंने गोल गप्पे दाल का चीला और चाट का स्वाद चखा। उन्होंने कंचे वाला लेमन सोड़ा भी पिया। उन्हें आगरा का यह स्थानीय स्वाद बेहद पसंद आया जिसकी उन्होंने दिल खोलकर तारीफ की। साथ ही शिल्पा को भी यहां लाकर इस स्वाद को चखाने की इच्छा जताई।

    Hero Image
    Shilpa Shetty शूटिंग में रहीं व्यस्त, Raj Kundra ने चखा आगरा की चाट गली का स्वाद

    जागरण संवाददाता, आगरा: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपने पति और उद्योगपति राज कुंद्रा के साथ आगरा आई हुई हैं। शुक्रवार को शिल्पा जहां एक होटल में आयोजित निजी कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त रहीं। वहीं राज कुंद्रा ने अकेले ही मेहताब बाग पहुंचकर ताजमहल को पार्श्व से निहारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजमहल की खूबसूरती देखकर वह मोहित नजर आए। वह कभी उसे अपने कैमरे में कैद करते, तो कभी उसके साए में खडे होकर फोटो खिंचवाते नजर आए। कलकल बहती यमुना और उसमें पड़ता ताज का प्रतिबिंब इस नजारे को और शानदार बना रहा था।

    (फोटोः दोस्तों संग ताज का दीदार करते कुंद्रा)

    वह काफी देर तक यमुना किनारे खड़े होकर गुमसुम एकटक ताज को निहारते रहे। वह यहां शिल्पा के बिना पहुंचें थे, जिस कारण उसकी कमी उन्हें खल रही थी। लेकिन उन्होंने शिल्पा के साथ ताजमहल का दीदार करने की इच्छा भी जताई।

    प्रसिद्ध चाट गली पहुंचे राज कुंद्रा

    यहां से राज कुंद्रा सदर बाजार की प्रसिद्ध चाट गली पहुंचे और वहां वहां उन्होंने गोल गप्पे, दाल का चीला और चाट का स्वाद चखा। उन्होंने कंचे वाला लेमन सोड़ा भी पिया। उन्हें आगरा का यह स्थानीय स्वाद बेहद पसंद आया, जिसकी उन्होंने दिल खोलकर तारीफ की।

    साथ ही शिल्पा को भी यहां लाकर इस स्वाद को चखाने की इच्छा जताई। उनके साथ आगरा कैंट स्थित प्राचीन बगलामुखी माता मंदिर के सेवादार नितिन सेठी, गौरव यादव, संजय व भास्कर आदि मौजूद रहे।