यात्रियों से लूट और चोरी करने वाले ऑटो गैंग के 7 गुर्गे गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की ये चीजें
आगरा में पुलिस ने ऑटो गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो यात्रियों से लूटपाट और मोबाइल चोरी करते थे। हरीपर्वत और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से लूटे गए मोबाइल फोन नकदी और हथियार बरामद किए। आरोपियों ने लूट की वारदातों को कबूल किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
s_house_24053081.webp)
जागरण संवाददाता, आगरा। यात्रियों के साथ लूटपाट व फोन चोरी करने वाले आटो गैंग के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरीपर्वत थाना पुलिस ने चार व सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपित पकड़े हैं। आरोपितों के पास से लूटे गए मोबाइल फोन व नकदी बरामद की गई है।
एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक ने हरीपर्वत थाने में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आठ सितंबर को एक व्यक्ति सुल्तानगंज की पुलिया से सिकंदरा जाने के लिए आटो में बैठे थे। आटो चालक ने आगे न जाने की बात कहते हुए नवज्योति अपार्टमेंट के सामने यात्री को उतार दिया। आटो से उतरकर यात्री ने जेब देखी तो मोबाइल फोन नहीं था।
गुरुवार रात पुलिस ने आइएसबीटी बस स्टैंड के पास से कमल जैन निवासी आवास विकास कालोनी सिकंदरा, शाहरुख निवासी दहतोरा सिकंदरा, राजू निवासी न्यू आजमपाड़ा शाहगंज व माजिद निवासी कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया। आरोपित ने मोबाइल लूटने की बाद स्वीकार करते हुए बताया कि उसे उन्होंने चार हजार रुपये में बेच दिया है।
आपस में बांटे पैसे
एक-एक हजार रुपये आपस में बांट लिए। शाहरुख मोबाइल बेचने का काम करता है। पुलिस ने चोरी के 11 मोबाइल फोन, आटो व तमंचा के साथ ही 4220 रुपये बरामद किए हैं। अलग-अलग थानों में माजिद के खिलाफ छह, कमल जैन के खिलाफ तीन, शाहरुख के खिलाफ दो व राजू के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।
इंस्पेक्टर थाना सदर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार रात टैंक चौराहे के पास से पुलिस टीम ने आटो गैंग के डौकी थाने के बिसारना निवासी ओमपुरी उर्फ छोटू, संजू व नितिन शर्मा को गिरफ्तार किया।
आरोपित ने 17 सितंबर को ईदगाह बस स्टैंड के पास से सवारी को बैठाकर तमंचा दिखाते हुए मारपीट कर मोबाइल व पांच हजार रुपये लूटने की वारदात स्वीकार की। आरोपितों के पास से लूटा गया मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त आटो, तमंचा बरामद किए है। आरोपित लूटे गए मोबाइल फोन सस्ते में बेच देते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।