Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: आईएएस अधिकारी बन शादी करने वाली कल्पना मिश्रा की तलाश, अकाउंट की जांच को साइबर सेल की मदद

    By Ali AbbasEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 02:12 AM (IST)

    Agra News- खुद को आईएएस अधिकारी बता राज्य कर अधिकारी से शादी करने वाली कल्पना मिश्रा की जगदीशपुरा ने तलाश पुलिस ने आरंभ कर दी है। खुद को अंडरकवर बताने वाली कल्पना मिश्रा के बारे में विस्तृत जानकारी और साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है। उसके इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के विभिन्न अकाउंट का डाटा खंगाल रही है जिससे उसके विरुद्ध डिजिटल साक्ष्य जुटाया जा सके।

    Hero Image
    पुलिस मामले में पीड़ित अधिकारी के बयान भी दर्ज करेगी।

    आगरा, जागरण संवाददाता: खुद को आईएएस अधिकारी बता राज्य कर अधिकारी से शादी करने वाली कल्पना मिश्रा की जगदीशपुरा ने तलाश पुलिस ने आरंभ कर दी है। खुद को अंडरकवर बताने वाली कल्पना मिश्रा के बारे में विस्तृत जानकारी और साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है। उसके इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के विभिन्न अकाउंट का डाटा खंगाल रही है, जिससे उसके विरुद्ध डिजिटल साक्ष्य जुटाया जा सके। कल्पना मिश्रा द्वारा कितने लाख रुपये की ठगी की गई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले में पीड़ित अधिकारी के बयान भी दर्ज करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपुरी के मूल निवासी नोबिल कुमार आगरा में राज्य कर अधिकारी के पद पर तैनात हैं। फेसबुक पर वह हनी ट्रैप का शिकार हो गए। सुल्तानपुर की रहने वाली कल्पना मिश्रा की पिछले वर्ष उनसे मित्रता हुई। कल्पना ने बताय कि वह अंडरकवर आईएएस अधिकारी है। उसने राज्य कर अधिकारी को अपने साथ शादी का प्रस्ताव दिया। अनुबंध पत्र तैयार कराया, आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।

    कुछ दिन बाद वह अपने घर चली गई। वह उसकी मांग पर नियमित रूप से रुपये भेज रहे थे। इसी दौरान नोबिल कुमार को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। खुद को आईएएस बताने वाली कल्पना मिश्रा विवाहित है। लखनऊ के रहने वाले व्यक्ति से उसका तलाक मामला चल रहा है। नोबिल कुमार ने तत्कालीन डीसीपी विकास कुमार से की थी। जांच के बाद कल्पना मिश्रा के विरुद्ध जगदीशपुरा थाने में धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया गया है।

    थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित अधिकारी के बयान अभी दर्ज नहीं हुए हैं। विवेचक द्वारा सोमवार को बयान दर्ज किए जाएंगे। पीड़ित ने आरोप लगाा है कि कल्पना मिश्रा ने पुलिस अधिकारी को भी इसी तरह से ठगा था। जिसका वीडियो उनके पास है। पीड़ित के बयान दर्ज करने पर पता चलेगा कि मुलाकात कहां पर हुई थी। उनकी कहां और शादी किस मंदिर में हुई थी।

    डिजिटल साक्ष्य जुटा रही साइबर सेल

    पुलिस कल्पना मिश्रा के फेसबुक समेत अन्य अकाउंट खंगालने के लिए साइबर की मदद ले रही है। साइबर सेल ने पूर्व में भी इस तरह के मामलों में डिजीटल साक्ष्य जुटाए हैं। साक्ष्य मिलने के बाद विवेचना में धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।

    पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं फर्जी आईएएस और आईपीएस बन सगाई और शादी करने वाले

    वर्ष 2022: एत्माद्दौला निवासी श्रीनिवास के साथ मार्च 2021 में इसी तरह का धोखाधड़ी हुई थी। मथुरा के रहने वाले संजय ने खुद को प्रशिक्षु आईपीएस बता दहेज में 40 लाख रुपये, लग्जरी कार और जेवरात लिए थे। मामला खुलने पर पीड़ित ने अभियोग दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार किया था।

    वर्ष 2018: लायर्स काॅलोनी में सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी ने पुत्री का वैवाहिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराया था। डाॅ. मंजीत राज ने संपर्क कर खुद को वर्ष 2013 बैच का आईएएस बताया था। सगाई करने आए फर्जी आईएएस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

    comedy show banner
    comedy show banner