Agra News: अजब-गजब, यहां तो मास्साब ही बन गए डाक्टर, चढ़ा रहे ड्रिप, देखिए तस्वीरें
Agra News Jholachap Treatment नींद से जागा स्वास्थ्य विभाग एक माह बाद गर्भपात करने की वाली नर्स के क्लीनिक सहित दो क्लीनिक किये सील दो के लिए सैंपल टीम झोलाछाप पर कार्रवाई के लिए तैयारी कर रही है।

आगरा, जागरण टीम। मास्साब बोतल चढ़ा रहे हैं, बुखार आए तो स्लाइन, उल्टी-दस्त या डायरिया हो तो ड्रिप...। हर मर्ज का इलाज बोतल से कर रहे हैं। जी हां आगरा में कुछ ऐसा ही हाल है। कागारौल कस्बा स्थित बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एमओआईसी खेरागढ़ के निर्देश पर स्वस्थ्य विभाग की टीम ने निजी क्लीनिकों पर छापे मार कार्रवाई करते हुए एक क्लीनिक को सीज कर दिया। जिसे देख झोलाछापों में अफरातफरी मच गई, दुकानों की शटर धड़ाधड़ गिरने लगे।
आगरा जगनेर मार्ग स्थित कागारौल मुख्य बाजार स्थित रोहता वाले कृष्ण गोपाल दुबे के क्लीनिक पर चारपाई पर मरीजों को लिटाकर ड्रिप चढ़ाते हुए मिले। प्रपत्र मांगने पर उसने सिर्फ आयुर्वेद का सर्टिफिकेट दिखाया, जो कि एक माह पूर्व एक्सपायर हो चुका था। टीम ने यहां से 15 तरह की दवाओं के सैंपल भी लिए। टीम ने बताया कि जिन प्रपत्रों के आधार पर ये क्लीनिक चला रहे हैं, जो कि नियम विरुद्ध है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद टीम थाना क्षेत्र के गांव दिगरौता पहुंची, यहां पर एक राधे नाम का व्यक्ति दो मरीजों पर ड्रिप लगाता मिला।
राधे ने बताया कि वो खुद सैंया ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल का अध्यापक है और पार्ट टाइम के लिए क्लीनिक खोल रखा है। टीम ने जब उससे बीमारियों के बारे में जानकारी ली तो वो एक भी जवाब नहीं दे पाया। टीम गांव विश्रामपुर पहुंची, यहां एक डॉक्टर ने अपने क्लीनिक के बाहर आगरा के एमबीबीएस डॉक्टर का बोर्ड लगा रखा था। उसको भी टीम ने सील कर दिया।
बता दें की लगभग 1 माह पूर्व कागारौल खेरागढ़ मार्ग स्थित चंद्रशेखर क्लिनिक की नर्स थॉमस की वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें अपने को डॉक्टर बताकर थॉमस 3 माह का गर्भपात करने की 6 हजार रुपये की बात करती हुई दिख रही थी। बुधवार को खेरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक मुकेश चौधरी के निर्देशन में 4 लोगों की टीम ने छापा मारा तो नर्स थॉमस अपना क्लीनिक बंद कर भागने लगी। टीम मे शामिल प्रभारी फार्मेसी जगपाल चाहर और सहयोगियों ने क्लीनिक को सील कर दिया।
उसके बाद टीम और आगे बढ़ी तो झोलाछाप अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग गए। टीम में प्रभारी फार्मेसी जगपाल सिंह चाहर, डॉक्टर आलोक कुमार और दो अन्य लोग शामिल थे। सीएचसी खेरागढ़ अधीक्षक मुकेश चौधरी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।