Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: विधायक के चाचा पर हमले में सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत 20 पर डकैती का मुकदमा दर्ज

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:39 PM (IST)

    आगरा के सराय ख्वाजा में विधायक के चाचा की दुकान पर नगर निगम की कार्रवाई के दौरान बवाल हो गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत 20 लोगों पर डकैती और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि टीम ने बिना नोटिस दिए दुकान का काउंटर तोड़ दिया जबकि कर्मचारियों का कहना है कि पहले हलवाई ने चांटा मारा था।

    Hero Image
    विधायक के चाचा पर हमले में सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत 20 पर डकैती का मुकदमा

    जागरण संवाददाता, आगरा। शाहगंज के सराय ख्वाजा में भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाह के चाचा की दुकान पर कार्रवाई के दौरान हुए बवाल में डकैती व हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

    इसमें नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम समेत 20 लोगों को नामजद किया गया है। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित घटना के वीडियो व मुकदमा नगर निगम की टीम के गले की फांस बन सकता है।

    नगर निगम की टीम बुधवार को पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान के दौरान सराय ख्वाजा गई थी। वहां विधायक भगवान सिंह कुशवाह के चाचा जगदीश कुशवाह की नत्थी मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान है।

    नगर निगम की टीम ने दुकान पर प्लास्टिक के गिलास प्रयोग होते देख चालान काट दिया। आरोप है कि दुकानदार ने कर्मचारी को चांटा मार दिया। इसे लेकर नगर निगम की टीम से विवाद के बाद मारपीट हो गई। 

    सेनेटरी इंस्पेक्टर ने बिना कोई नोटिस दिए बुलडोजर से दुकान का काउंटर और शटर तोड़ दिया था। मारपीट और बुलडोजर से काउंटर तोड़ने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। 

    डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया, जगदीश कुशवाह की तहरीर पर शाहगंज थाने में सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम व प्रताप समेत 20 अज्ञात कर्मचारियों के विरुद्ध डकैती, हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट, छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मुकदमा दर्ज होने की जानकारी नगर निगम के कर्मचारियों को होने पर उनमें आक्रोश है। कर्मचारियों का कहना है कि चांटा पहले हलवाई ने मारा था। मारपीट में तीन कर्मचारियों को चोटें आईं। 

    पुलिस ने नगर निगम टीम के कर्मचारियों से हुई मारपीट को नजरअंदाज कर दिया। प्रसारित वीडियो टीम के साथ मारपीट की घटना के बाद के हैं। पुलिस को सीसीटीवी चेक करना चाहिए। इससे सारा घटनाक्रम सामने आ जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner