Agra Weather Update: आगरा में बूंदाबांदी से गर्मी से मिली राहत, 31 अगस्त को बारिश के आसार
आगरा में गुरुवार को बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 31 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आएगी। शुक्रवार और शनिवार को भी बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। लोगों को मौसम में बदलाव से राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, आगरा। बूंदाबांदी से गुरुवार को गर्मी और उमस से राहत मिल गई। सुबह से ही शुरू हुई बूंदाबांदी रात तक चलती रही। दिन में कुछ देर के लिए तेज धूप निकली इसके बाद बादल छा गए। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 31 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है, इससे तापमान में गिरावट आएगी।
सुबह बूंदाबांदी के बाद धूप निकल आई, सुबह आठ बजे के बाद धूप तेज होती गई। इससे न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 11 बजे के बाद धूप तेज होती गई, इसके बाद बादल छा गए, दोपहर 12 बजे आवास विकास कालोनी, सिकंदरा, दयालबाग, कमला नगर, बल्केश्वर सहित कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया।
शाम को रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही। रात में भी कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार और शनिवार को बादल छाए रह सकते हैं और बूंदाबांदी होगी। वहीं, 31 अगस्त को एक सितंबर को बारिश हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।