Illegal Conversion Case: सरगना के रिश्तेदारों और मिलने वालों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, CCTV से भी निगरानी
आगरा में अवैध मतांतरण गिरोह के सरगना के रिश्तेदारों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है। पुलिस को संदेह है कि वे भी गिरोह में शामिल हैं। सरगना के घर आने-जाने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस मोबाइल सीडीआर और रजिस्टर में दर्ज नामों का सत्यापन कर रही है। रिमांड अर्जी दाखिल करने की तैयारी है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिल सके।

जागरण संवाददाता, आगरा। अवैध मतांतरण मामले में गिरोह के सरगना के रिश्तेदारों व परिचितों के शामिल होने की आशंका के चलते पुलिस ने अब उनकी कुंडली भी खंगालेगी। सरगना के घर आने जाने वालों का पता लगाने के लिए कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
थाना शाहगंज पुलिस ने मंगलवार को अवैध मतांतरण गिरोह का पर्दाफाश किया था। गिरोह का सरगना पास्टर राजकुमार लालवानी अपने सात सदस्यों के साथ सिंधी, वाल्मीकि व जाटव जाति के लोगों का ईसाई धर्म में मतांतरण करा रहा था। मंगलवार को तीन महिलाओं सहित सभी आठ आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। एसओजी, सर्विलांस, साइबर के साथ ही शाहगंज थाने की दो टीमें जांच में जुटी हैं। आरोपितों को रिमांड पर लेने से पहले पुलिस इनके साथियों के बारे में सुराग लगाने में जुटी है।
पुलिस को सरगना के कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों पर भी गिरोह में शामिल होने का शक है। ऐसे में पुलिस इनके बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस टीम को आरोपितों के मोबाइल की सीडीआर से भी अहम सुराग मिले हैं। टीम डायरी व रजिस्टर में दर्ज मिले लोगों के नाम और पते के आधार पर उनका सत्यापन कर रही है।
कल रिमांड अर्जी दाखिल कर सकती है पुलिस
अवैध मतांतरण गिरोह के सरगना सहित अन्य आरोपितों की पुलिस रिमांड के लिए शाहगंज पुलिस कल यानी शनिवार को न्यायालय में अर्जी दाखिल कर सकती है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि रिमांड के लिए शनिवार को न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। सरगना पास्टर राजकुमार लालवानी को रिमांड पर लेने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। आरोपित को रिमांड पर लेने के बाद ही पुलिस टीम महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।