Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: रात @ 8 बजे और जगह जगह कार−ओ−बार, ये है हाल आगरा के पॉश इलाके कमलानगर का

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 09:12 AM (IST)

    Agra News कमलानगर इलाके में चुनिंदा सड़काें पर काराें में सजती हैं खुलेआम महफिलें। नागरिकाें का सड़क से निकलना मुश्किल नशेबाजी के बाद मारपीट की घटनाएं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra News: होटल जी के पास रोड पर रात को युवा इस तरह कार पर बोतल सजाकर शराब पीते हैं।

    आगरा, जागरण संवाददाता। रात के आठ बजे। संभ्रांत नागरिकों की पॉश कॉलाेनी कमलानगर का हाल बदल जाता है। जरूरी नहीं कि सेटरडे नाइट हो या सनडे की रात। यहां हर दिन कार−ओ−बार होता है। चूंकि इलाका रिहायशी है और रात को दुकानें बंद होने के साथ सड़कें कुछ सूनी हो जाती हैं, उसके बाद महफिलें सजती हैं। इलाका पुलिस भी कॉलाेनी मानकर इस समय गश्त पर नहीं आती तो बेरोकटोक जाम सड़काें पर खुलकर छलकते हैं। रात 11 बजे तक लाउड म्यूजिक के बीच धुएं के छल्ले, नशेबाजी के बाद अभद्र भाषा और बात बढ़ जाए तो मारपीट तक की नौबत। अक्सर यहां ऐसा होता है, महिलाओं और लड़कियों का सड़क से निकलना मुश्किल है, चूंकि लड़के आसपास के ही हैं, इसलिए लोग शिकायत करने से भी बचते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः कहीं आपके गुड मॉर्निंग मैसेज दूसरों को कर तो नहीं रहे परेशान, पढ़ें मोबाइल फोन यूज के शिष्टाचार

    जी होटल की रोड रात में गुलजार

    सुल्तानगंज की पुलिया के पास होटल 'जी' वाली रोड अक्सर रात में गुलजार रहती है। दरअसल अब ये होटल बंद पड़ा है, इसलिए रात में सन्नाटा रहता है। इस रोड पर दो दुकानें भी हैं, जहां साेडा−पानी, नमकीन के साथ सिगरेट उपलब्ध रहती है। चर्चा ये भी है कि इनमें से एक दुकान पर गांजा भी बेचा जाता है। इस सड़क पर रात आठ बजे से लेकर 11 बजे तक युवाओं का जमघट रहता है। काराें और बाइकाें से युवाओं की मंडली यहां आकर डेरा जमा लेती है। उसके बाद मदिरा पान का दौर शुरू होता है। दुकानाें के बराबर में ही एक अधबना मकान है, उसकी सीढ़ियाें पर बैठकर युवा जाम टकराते नजर आते हैं। होटल जी पर गार्ड की तैनाती है, उसने युवकाें को टोका भी तो नशे में युवा उसे पीटने पर उतारू हो गए। सूत्राें के मुताबिक कुछ दिन पहले नशेबाजी के बाद रात में युवकाें के दो गुट आपस में भिड़ गए, एक−दूसरे पर पत्थर फेंके गए।

    अनंत रेस्टोरेंट के पास महफिल

    होटल जी से लगी अनंत रेस्टोरेंट वाली रोड पर भी युवकाें के अड्डे बने हुए हैं। यहां पान की दुकान के पास ही अंडे की ठेलें लगती हैं, साथ ही नॉन वेज भी उपलब्ध है। कुछ गाड़ियां यहां भी रोजाना रात को खड़ी नजर आती हैं। पास में ही शराब का ठेका है, उससे बोतल लेने के बाद अन्य सामग्री आसपास की दुकानाें पर मिल रही है। इस सड़क से रात के समय यदि महिलाएं और युवतियां गुजरें तो युवक छींटाकशी करते हैं।

    चांदनी चौक चाैराहा

    कमलानगर से बल्केश्वर जाने वाले रास्ते पर चांदनी चौक चौराहा भी देर रात तक गुलजार रहता है। खाने के लिए तमाम व्यंजन यहां मौजूद हैं। एफ ब्लॉक में शराब का ठेका है, उससे शराब लेने के बाद युवाओं का जमावड़ा यहां हो जाता है। परिवार के साथ चाट आदि खाने पहुंचने वाले लोगाें को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय नागरिकाें का कहना है कि इन युवाओं को अगर टोक दें तो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। यही स्थिति अग्रवाल सेवा सदन के पास की भी है।

    'खुले में शराब पीने वालों पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। कमला नगर में भी विशेष रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी'।

    विकास कुमार, एसपी सिटी