Agra News: चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करना हुआ आसान, अब ऑनलाइन मिलेगा टिकट; जानें कब से शुरू होगी बुकिंग
Taj Mahal in Moonlight सुप्रीम कोर्ट ने पर्यटकों की सुविधा के लिए ताजमहल के रात्रि दीदार के टिकट की आनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू करने का आदेश किया था। इस माह बुधवार से रात्रि दीदार की शुरुआत होगी। अधीक्षण पुरातत्वविद् ने बताया कि फरवरी से यह सुविधा देने का प्रयास है।

जागरण संवाददाता, आगरा: Agra News- ताजमहल के रात्रि दीदार को पर्यटक शीघ्र ही आनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा बुकिंग के लिए साफ्टवेयर तैयार कराया गया है। अभी साफ्टवेयर की टेस्टिंग की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने पर्यटकों की सुविधा को रात्रि दीदार के टिकट की आनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू करने का आदेश किया था। इस माह बुधवार से रात्रि दीदार की शुरुआत होगी। आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन (एडीएफ) ने 2019 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर माह में पांच दिन होने वाले ताज रात्रि दीदार की टिकटों की आनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू करने की मांग की थी। नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और अभय एस ओक ने ताज रात्रि दीदार की टिकटें आनलाइन बुक करने की सुविधा शुरू करने का आदेश किया था। अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि फरवरी से पर्यटकों को सुविधा देने का प्रयास है। इस माह पुरानी व्यवस्था से ही रात्रि दीदार होगा।
कब से होगी ऑनलाइन बुकिंग
एएसआइ के कार्यालय पर आज से बुक होंगी टिकट। पूर्णिमा छह जनवरी को है। इस दिन शुक्रवार होने से साप्ताहिक बंदी के चलते ताजमहल बंद रहेगा। रात्रि दीदार बुधवार से शुरू होकर रविवार (शुक्रवार छोड़कर) तक चलेगा। माल रोड स्थित एएसआइ के कार्यालय पर मंगलवार से पर्यटक रात्रि दीदार के टिकट बुक करा सकेंगे।
1984 तक नहीं थी कोई पाबंदी
1984 तक ताजमहल के रात्रि दीदार में किसी तरह की पाबंदी नहीं थी। पूर्णिमा पर पूरी रात ताज रात्रि दीदार होता था। सुरक्षा कारणों से इसे बंद कर दिया गया था। नवंबर, 2004 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दोबारा शुरुआत हुई। पूर्णिमा पर माह में पांच दिन (पूर्णिमा, पूर्णिमा से दो दिन पूर्व व दो दिन बाद तक) रात्रि दीदार होता है। इसके लिए एएसआइ के माल रोड स्थित कार्यालय से एक दिन पूर्व टिकट बुक करानी होती हैं। एक दिन में अधिकतम 400 पर्यटक रात्रि दीदार कर पाते हैं। आधा-आधा घंटे के आठ स्लाट में 50-50 के ग्रुप में पर्यटकों को प्रवेश मिलता है।
शीत लहर में 24 हजार से अधिक सैलानियों ने देखा ताजमहल
शीत लहर और दोपहर में सूरज के दर्शन नहीं देने के बावजूद सोमवार को 24 हजार से अधिक पर्यटकों ने ताजमहल निहारा। सुबह ताजमहल कोहरे की चादर में छुपा रहा, जिससे सुबह पहुंचे पर्यटकों को निराशा हाथ लगी। दोपहर बाद अधिक पर्यटक आए। 31 दिसंबर को 37 हजार से अधिक और एक जनवरी को 43 हजार से अधिक पर्यटक ताजमहल देखने आए थे। इससे स्मारक पर लंबी-लंबी लाइनें लगी थीं। सोमवार को ताजमहल पर रविवार की अपेक्षा करीब 19 हजार पर्यटक कम आए। सोमवार को दिनभर में 24,744 पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचे। इनमें 22,818 भारतीय और 1926 विदेशी शामिल थे। रविवार की अपेक्षा सोमवार को सभी स्मारकों पर कम पर्यटक आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।