Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोगिया परिवार की 3 फर्माें को नोटिस... हे मां मेडिको से राधे कृपा फॉर्मा पर सप्लाई हुए सिरप और इंजेक्शन

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:49 AM (IST)

    आगरा में औषधि विभाग ने गोगिया परिवार की तीन फर्मों को नकली दवा मामले में नोटिस जारी किया है। इन फर्मों पर हे मां मेडिको से दवाएं खरीदने और बेचने का आरोप है। जांच में दवाओं का स्टॉक नहीं मिला। राधे कृपा फार्मा को तीन साल का खरीद-बिक्री का ब्योरा देने को कहा गया है। भगवती मेडिकल स्टोर को भी नोटिस दिया गया है।

    Hero Image
    हे मां मेडिको पर जांच के दौरान औषधि विभाग की टीम और हिमांशु अग्रवाल। फाइल

    जागरण संवाददाता, आगरा। नकली दवा सिंडिकेट में पकड़े गए हे मां मेडिको से गोगिया परिवार की फर्म राधे कृपा फार्मा द्वारा इंजेक्शन, सिरप सहित छह तरह की दवाएं खरीदी गईं। इन दवाओं की बिक्री भी की गई। जांच में दवाओं का स्टाक नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औषधि विभाग की टीम ने राधे कृपा फार्मा को हे मां मेडिको से खरीदी गईं छह तरह की दवाओं का तीन वर्ष का खरीद बिक्री का ब्योरा देने के लिए नोटिस दिया है।

    गोगिया परिवार की तीन फर्मों पर जांच के बाद औषधि विभाग ने दिया नोटिस

    औषधि विभाग की टीम ने गुरुवार को गोगिया परिवार की गोगिया मार्केट स्थित नरेश गोगिया की राधे कृपा फार्मा, कोतवाली के पीछे स्थित सूई कटरा स्थित पंकज गोगिया की गोगिया मेडिकल एजेंसी और कुलदीप गोगिया की एनके एंटरप्राइजेज पर छापा मारा था।

    सहायक औषिध आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि 12 तरह की दवाओं के नमूने लिए गए। टीम ने तीनों फर्मों की खरीद बिक्री का रिकॉर्ड चेक किया।

    नकली दवा में पकड़े गई फर्म से दवाएं खरीदने के साथ ही बिक्री भी की गई

    राधे कृपा फार्मा के रिकॉर्ड में छह तरह की दवाएं हे मां मेडिको से खरीदने और इन्हीं दवाओं को हे मां मेडिको को बिक्री करने का रिकॉर्ड मिला है। पालिबियोन, सिरप स्मूथ, सिरप हेप्टोग्लोबिन, न्यूरोबियोन फोर्ट, ईवियोन टैबलेट और वैसोबेंट टैलबेट खरीदी और बिक्री की गई।

    स्टाक में दवा नहीं मिली, एंटी एलर्जिक दवा एलेग्रा भी स्टाक में मिली लेकिन इसे हे मां और बंसल मेडिकल से नहीं खरीदा गया है। तीन वर्ष की खरीद बिक्री का रिकॉर्ड मांगा गया है। रिकॉर्ड की जांच और नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    गोगिया परिवार की 20 फर्मों की शिकायत

    औषधि विभाग को गोगिया परिवार की 20 फर्मों से अवैध तरीके से दवाओं की बिक्री करने की शिकायत मिली है। औषधि विभाग की टीम फर्मों की जानकारी जुटा रही है जिससे उनकी जांच कराई जा सके। अभी तक तीन थोक की फर्म और एक मेडिकल स्टोर की जांच की गई है।

    टिंचर की बिक्री पर भगवती मेडिकल स्टोर पर नोटिस चस्पा फोटो

    भगवती मेडिकल स्टोर, चक्कीपाट से टिंचर की बिक्री की शिकायत मिली थी। औषधि विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची लेकिन मेडिकल स्टोर बंद मिला।

    सहायक औषधि आयुक्त अतुल भारद्वाज ने बताया कि औषधि निरीक्षक कपिल शर्मा ने कई दिनों तक अलग−अलग समय पर जांच की लेकिन मेडिकल स्टोर बंद मिलने पर जांच कराने के लिए नोटिस चस्पा किया है।