आगरा में मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच दबोचे; तीन लाख रुपये की कीमत के 22 फोन बरामद
आगरा में हरीपर्वत पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पांच आरोपी गिरफ्तार जिनके पास से तीन लाख के 22 मोबाइल बरामद हुए। ये मोबाइल अलग-अलग स्थानों से लूटे गए थे। पुलिस गिरोह के सरगना और अन्य सदस्यों की खोज में जुटी है। आरोपी सूने इलाकों में लूटपाट करते थे और सस्ते दामों पर मोबाइल बेचते थे।

जागरण संवाददाता, आगरा। हरीपर्वत पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से तीन लाख रुपये तक की कीमत के 22 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपितों ने अलग-अलग जगहों से बरामद मोबाइल लूटे और छीने थे। पुलिस गिरोह के सरगना सहित अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत नीरज शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में मोबाइल लूटने और छीनने की घटनाएं बढ़ी थीं। आठ सितंबर को पालीवाल पार्क के पास से बाइक सवार दो युवकों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया था। शिकायतों के आधार पर पुलिस टीम लुटेरों की तलाश में जुटी थी। आइएसबीटी के पास से मंगलवार रात खुशहाली का नगला शाहगंज निवासी अनीसा मराठा, निखिल मराठा, श्याम मराठा, किशन व गणेश राव को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों के पास से अलग-अलग जगहों से छीने व लूटे गए तीन लाख रुपये की कीमत के 22 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि सूनसान इलाकों, पार्क, बाजार व ट्रेनों में मोबाइल लूटने और छीनने की वारदात को अंजाम देते थे। वारदात के बाद आरोपित सस्ते दामों में लोगों को मोबाइल बेचते थे। मराठा बस्ती निवासी गिरोह के सरगना शाशिकांत के अलावा अभिषेक मराठा, छोटू मराठा व गौतम की तलाश की जा रही है।
मनीष मराठा के खिलाफ चार, किशन के खिलाफ तीन, गणेश राव, निखिल मराठा व श्याम के खिलाफ अलग-अलग थानों में दो मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर के मकान में चल रहा था नकली दवा का कारोबार, व्यापारी ने चार महीने में बेच दीं करोड़ों की दवाएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।