थोक दवा की दुकान पर मिले डायपर, आगरा में औषधि विभाग ने छापा मारकर खून पतला करने की दवाओं के नमूने भरे
आगरा में औषधि विभाग ने गोगिया परिवार की दवा दुकानों पर छापा मारा। नकली दवा सिंडिकेट की शिकायत पर हुई इस कार्रवाई में थोक और खुदरा दुकानों की जांच की गई। केयर नामक दुकान पर दवाएं नहीं मिलीं जबकि मेडिसिन प्वाइंट से खून पतला करने की दवा सहित दो दवाओं के नमूने लिए गए। विभाग ने दवाओं की खरीद-बिक्री का रिकॉर्ड मांगा है और आगे की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, आगरा। नकली दवा सिंडिकेट की शिकायत पर हे मां मेडिको, बंसल एजेंसी के बाद गोगिया परिवार की थोक और खुदरा दवा की दुकानों पर शनिवार को औषधि विभाग की टीम ने जांच की।
फव्वारा में थोक दवा की दुकान के केयर पर औषधि विभाग की टीम को कोई दवा नहीं मिली, दवा की खरीद बिक्री के भी बिल नहीं थे, दुकान में डायपर का स्टाक मिला। वहीं, मेडिसिन प्वाइंट से खून पतला करने सहित दो दवाओं के नमूने लिए हैं, दवाओं की खरीद बिक्री का रिकार्ड उपलब्ध कराने के लिए नोटिस दिया जाएगा।
खुदरा दवा की दुकान मेडिसिन प्वाइंट से लिए दो दवाओं के नमूने
औषधि विभाग की टीम को गोगिया परिवार द्वारा 20 फर्मों से नकली दवा के सिंडिकेट की शिकायत मिली थी, गुरुवार को गोगिया परिवार की तीन फर्मों की जांच की गई और 12 दवाओं के नमूने लिए गए थे। राधे कृपा फार्मा द्वारा छह तरह की दवाएं हे मां मेडिको से खरीदने और उन्हीं दवाओं की बिक्री करने का रिकॉर्ड मिलने पर तीन वर्ष का रिकॉर्ड मांगा है।
खरीद और बिक्री का रिकॉर्ड चेक किया गया
सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि औषधि निरीक्षक दीपक कुमार और कपिल शर्मा ने गोगिया परिवार के कपिल गोगिया की मेडिसिन प्वाइंट की जांच की। खरीद बिक्री का रिकॉर्ड चेक किया गया। खून पतला करने की दवा इकोस्प्रिन 75 और मधुमेह की दवा ग्लीमप्राइड 500 के नमूने लिए हैं। इसके बगल में ही कपिल गोगिया के बेटे मोहित गोगिया की केयर थोक दवा की दुकान की जांच की।
थोक का लाइसेंस होने के बाद भी कोई दवा नहीं मिली, दवाओं की खरीद बिक्री के बिल भी नहीं मिले। दुकान में डायपर का स्टाक था। नोटिस देकर थोक का लाइसेंस होने के बाद भी दवाओं का स्टाक ना रखने के बारे में पूछा जाएगा।
गोगिया परिवार की थोक और खुदरा दवा की दुकानों पर की गई जांच
गोगिया मार्केट स्थित नरेश गोगिया की राधे कृपा फार्मा,
सूई कटरा स्थित पंकज गोगिया की गोगिया मेडिकल एजेंसी
सूई कटरा स्थित कुलदीप गोगिया की एनके एंटरप्राइजेज
फव्वारा मुख्य बाजार मार्ग स्थित कपिल गोगिया की मेडिसिन प्वाइंट
फव्वारा मुख्य बाजार मार्ग स्थित मोहित गोगिया की के केयर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।